अयोध्या:राघवचरणानुरागी दल ने लिया अनाथ बच्ची की जिम्मेदारी अपने कंधों पर
*राघवचरणानुरागी दल ने लिया अनाथ बच्ची की जिम्मेदारी अपने कंधों पर*
सामूहिक रूप से एकत्रित कर जुटाई अंतिम संस्कार हेतु राशि
सोहावल अयोध्या
राघवचरणानुरागी दल के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर सामाजिक व ग़रीब तबके के लिये बढ़-चढ़ के काम करते हुये मानवता की मिसाल पेश की है। इसका ताजा उदाहरण गोसाईंगंज, मया बाजार स्थित ग्राम रमनपट्टी (रामपुर) जिला अयोध्या में देखने को मिला है। ज्ञात हो कि रामपुर निवासी राघव पाण्डेय की सूचना के अनुसार आँचल नामक किशोरी जिसके सर से माँ बाप का साया बहुत पहले ही उठ चुका था। तथा उसके एकमात्र सहारा उसके बाबा स्वर्गीय महावीर प्रसाद गौड़ ही थे। उनकी भी मृत्यु हो गई। अब किशोरी व पीड़ित परिवार के सामने सबसे बड़ा संकट अंतिम संस्कार करना था। 5 हज़ार रुपये ब्याज पर लेकर परिवार ने जस-तस करके अंतिम संस्कार करवाया। परंतु अब वे तेरहवीं संस्कार कर पाने पूर्ण रूप से असमर्थ थे। इसकी जानकारी जैसे ही राघवचरणानुरागी दल के संस्थापक व जिले के प्रख्यात समाजसेवी हरिओम तिवारी को हुई। उन्होंने फ़ौरन कार्यकर्ताओं को भेज कर मामले की स्थिति का पता करवाया। तथा दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही सामूहिक रूप से सहायता राशि एकत्रित कर 11 हज़ार रुपये पीड़ित परिवार को प्रदान की। इसके साथ राघव पाण्डेय ने भी व्यक्तिगत रूप से हर संभव मदद की। दल के संस्थापक हरिओम तिवारी के अनुसार इस दल के स्थापना का मुख्य लक्ष्य समाज के हर वंचित व ग़रीब लोगों की सहायता करना है। जो कि इसी तरह अनवरत चलती रहेगी। तिवारी ने कहा दल व राघव पाण्डेय द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि से बच्ची के बाबा का तेरहवीं संस्कार कराया जा सकेगा। इस सूचना से अंतर्मन को अत्यंत प्रसन्नता हो रही है।