अयोध्या : खड़ी डीसीएम के पीछे डीसीएम ने मारी,तीन लोग घायल

टक्कर के बाद दोनों डीसीएम तालाब में पलटे
पटरंगा थाना क्षेत्र में गोडियन पुरवा गांव के सामने हाइवे पर हुआ हादसा
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत गोड़ियन पुरवा के समीप नेशनल हाइवे पर गुरुवार की रात्रि करीब दो बजे भीषण हादसा हो गया।खड़ी डीसीएम में पीछे से आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर अचानक टकरा गई।टक्कर के बाद दोनों वाहन तालाब में जा गिरे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे तीन लोगों को बाहर निकालकर सीएचसी मवई भेजवाया।
जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित गोड़ियन पुरवा गांव के समीप एक डीसीएम संख्या डीएल-1एमए- 6380 खड़ी थी।जो मोबिल ऑयल लादकर दिल्ली से बेतिया बिहार जा रही थी।इसके पीछे से राजस्थान से गोरखपुर जा रही डीसीएम संख्या यूपी 80 ईटी-7868 अचानक अनियंत्रित हो गई।और सामने खड़ी डीसीएम से टकरा गई।टक्कर के बाद दोनों वाहन तालाब में जा गिरे।सूचना पर पहुंचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे तीन लोगों को बाहर निकालकर अपनी जीप से उन्हें सीएचसी मवई भेजवाया।जहां सभी घायलो का इलाज चल रहा है।घायलों की पहचान चालक राम वीर निवासी आगरा व राम वीर निवासी इटावा के रूप में हुई है।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजवाया गया है।क्षतिग्रस्त वाहनों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
