अयोध्या:हमलावरों पर कार्यवाही से कतरा रही मवई पुलिस
हमलावरों पर कार्यवाही से कतरा रही मवई पुलिस
न मुकदमा न जांच पड़ताल,आस्वासन के आगे नही बढ़ पाई कार्यवाही
4 जून को ब्लॉक जाते समय पंचायत सचिव करुणाशंकर के वाहन पर हुआ था हमला
मवई(अयोध्या) ! मवई थाने की पुलिस सरकारी कर्मचारी के वाहन पर हमला करने वाले हमलावरों पर मेहरबान है।पंचायत सचिव की माने पहले पुलिस ने तहरीर मांगी लेकिन तहरीर देने के बाद न जांच पड़ताल की और न ही कोई मुकदमा दर्ज किया।पंचायत सचिव ने पुलिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि दिन दहाड़े बाइक सवार दो लोगों ने जानलेवा हमला किया और पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
बताते चले कि 4 जून की सुबह मवई ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिव करुणाशंकर चौहान अपने घर से ब्लाक मुख्यालय जा रहे थे कि मांजनपुर गांव के निकट एक काले रंग की स्पेलण्डर बाइक पर मास्क लगाए दो व्यक्ति आए और गाड़ी रोकने का प्रयास किया।कोई जान पहचान का समझकर जैसे ही कार को धीमा किया कि बाइक सवार युवकों ने हाँकी व ईंट से हमला बोल दिया।गलीमत रहा कि ईंट शीशा पर लगी और बाहर ही गिर गई।पीड़ित सचिव ने बताया वे जब तक कुछ समझ पाते हमलावर मवई चौराहे की ओर भाग निकले।पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल यूपी 112 पर दी थी।इन्होंने बताया कि कई अराजक तत्व रंजिशन मेरे पीछे पड़े हुए है।इस हमले में उन्ही लोगो मे से किसी का हाथ हो सकता है।कार पर हुए हमले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है और मवई थाने पर लिखित तहरीर भी दी गई है।मवई थाने के उपनिरीक्षक आर0सी0 यादव ने बताया कि तहरीर मिली है।हमलावरों का सुराग लगाया जा रहा है।