मवई(अयोध्या) ! ….आखिरकार सबीना के सर सजा गंवई सरकार का ताज
कड़े मुकाबले के बाद एक वोट से विजई घोषित हुई सबीना
मवई ब्लॉक के हुनहुना गांव में हुए उपचुनाव की मतगणना के बाद आया परिणाम
मवई(अयोध्या) ! प्रधानी का पद जीत गई।लेकिन जिंदगी का जंग हारने वाली प्रधान शाहिदा की बहू ने उपचुनाव के मैदान में उतरी।उनके सामने शाहिस्ता भी मैदान में उतरी।दोनों ने गंवई चुनाव के मैदान में उतरकर मतदाताओं का समर्थन मांगा।माना जा रहा था।कि मुजाहिद अनवर पहले भी प्रधान रह चुके है।इस बार अपनी पत्नी शाहिदा को लड़ाया था और 53 वोट से विजई भी हुई थी।लेकिन दुर्भाग्य रहा कि जीत का प्रमाण पत्र लेने से पहले ही उनकी मौत हो गई।जिसके बाद हुए उपचुनाव में इनकी बहू सबीना का पक्ष काफी मजबूत माना जा रहा था।लेकिन सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय पर शुरू हुई मतगणना में दोनों दावेदारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।कभी 5 वोट से सबीना आगे तो कही शाहिस्ता आगे।दोनों पक्ष के एजेंट मतगणना काउंटर के पास एक एक वोट पर टकटकी लगाए रहे।और अंततः चुनाव परिणाम आने पर सबीना को एक वोट से विजई घोषित किया गया।सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने बताया हुनहुना प्रधानी उपचुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई।विजई घोषित प्रत्यासी शबीना बानो को 505 वोट मिले जबकि शाहिस्ता खातून 504 वोट प्राप्त हुए।इस प्रकार से शबीना बानो 1 वोट से विजई हुई।
जीत के बाद समर्थकों में खुशी
हुनहुना गांव में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव का सोमवार को परिणाम आ गया।मुजाहिद अनवर की बहू सबीना एक वोट से विजई घोषित हुई।जीत की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी है।प्रधान प्रतिनिधि मुजाहिद अनवर ने सभी गांव वालों का आभार व्यक्त करते हुए किसी प्रकार का जुलूस आदि न निकालने का आवाहन किया है।गांव के मो0 काशिफ अकील अहमद अनस आसिफ शेख फरहान खां आदि लोगों ने नवनिर्वाचित प्रधान की जीत की बधाई दी है।