अयोध्या : प्रधान निष्पक्ष एवं ईमानदारी से कार्य करेगा तो विरोधी विरोध करना बंद कर देगा
सीडीओ ने गांव के विकास के लिये प्रधानों को दिये टिप्स
कोविड-19 का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली ग्राम पंचायत के प्रधान हो सम्मानित-सीडीओ
मवई(अयोध्या) ! सीडीओ श्रीमती अनीता यादव ने मवई ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को गांव का विकास किये जाने के लिए कुछ खास टिप्स दिये।उन्होंने कहा कि विकास के मामले में प्रतिस्पर्धा करनी चाहिये।लेकिन विवाद से भी बचना चाहिए।श्रीमती यादव ने कहा कि ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत कोविड 19 का टीकाकरण होने पर ग्राम प्रधान सम्मानित होंगे।
विकास खण्ड मवई के सभागार में प्रधानों की पहली बैठक में उपस्थित सीडीओ ने कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास के मामले में बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं को ईमानदारी से करना होगा।इसमें अधिकारी पूरी तरह से सहयोग प्रदान करेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधान पद पर जीत के बाद पूरे गांव का प्रधान होता है।यदि प्रधान निष्पक्ष एवं ईमानदारी से कार्य करने लगेगा तो विरोधी विरोध करना बन्द कर देंगे।उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत का प्रधानमंत्री होता है।वह ग्राम पंचायत की कार्य योजना के अनुसार शासन द्वारा प्रदत्त धनराशि से ग्राम पंचायत को स्वर्ग बना सकता है।प्रधानों को चाहिये कि सर्व प्रथम गन्दगी हटाने की योजनाओं,जल स्तर बढ़ाने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय को कायाकल्प करना है।इसके अलावा गांव में लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिये उन्हें मनरेगा स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं से जोड़कर गांव में नालियों एवं सड़कों का निर्माण कराकर गांव को सरकारी पैसे से स्वर्ग बनाया जा सकता है।बैठक में डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखे।बैठक में खण्ड विकास अधिकारी मोनिका पाठक सहायक विकास अधिकारी अजय तिवारी,ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार,राजीव श्रीवास्तव,करुणा शंकर,रजनीश वर्मा,ग्राम प्रधान राम सूरत यादव,राजेश यादव,बलवन्त सिंह,पिंटू वर्मा,कल्लन खाँ, जावेद खाँ, भानू यादव, परमानन्द शुक्ला, गंगा राम कन्नौजिया, महमूद अहमद, हरिश्चंद यादव,राम बरन माँजनपुर,आदि लोग उपस्थित रहे।