अयोध्या : मुखर्जी द्वारा देखा गया अखंड भारत का सपना अब हो रहा साकार-रामचंद्र
पुण्यतिथि पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी,भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
विधायक ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निर्वाण दिवस पर किया पौधरोपण
मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक के बसौढ़ी पौधशाला पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक रामचंद्र यादव ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर विधायक ने नीम और पीपल के पौध भी लगाये।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने वर्ष 1951 में अखंड भारत का सपना लेकर जनसंघ की स्थापना की थी।जो अब भाजपा रूप में आज इस देश की सेवा कर रही है।उन्होंने कहा देश की एकता और अखंडता के लिए सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कार्यकर्ता हमेशा याद करता रहेगा। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का सपना डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था। उस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा कर दिखाया है।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश के अलावा मवई मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू निर्मल शर्मा,वन दरोगा नरेंद्र राव,डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी विवेक गुप्ता, जगन्नाथ यादव,राम जी यादव आदि लोगो ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।