अयोध्या : जनपद में पटरंगा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,15 गोवंश बरामद 6 की मौत।
पटरंगा थाना क्षेत्र के वीपी मवई पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने किया बरामद
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा पुलिस ने हाइवे पर बीपी मवई पेट्रोल पंप के समीप से एक मिनी ट्रक हिरासत में लिया।जिसमें बध के लिए जा रहे 15 गोवंश बरामद हुए है।जिसमें से 6 गोवंश की मौत हो गई है।मामले में पटरंगा पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध गोवध व पशु क्रूरता सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है।
बताते चले गुरुवार की सुबह पटरंगा थाना व हाइवे चौकी पुलिस टीम गस्त पर निकली थी।कि मुखबिर से सूचना मिली कि बीपी मवई पेट्रोल पंप के पास एक मिनी ट्रक तिरपाल बंधा खड़ा है और उसमें से दुर्घन्ध भी आ रही है।सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पटरंगा पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक में देखा।तो उसमें चालक व परिचालक कोई नहीं था।ट्रक से त्रिपाल खोलवाया तो उसमें गोवंश लदे हुए थे।पुलिस ने सभी गोवंश पशुओं को बाहर निकलवाया तो उसमें कुल 15 गोवंश पशु बरामद हुए।जिसमें से 6 गोवंशों की मौत हो गई थी।मौके पर पहुंचे पटरंगा एसओ विवेक सिंह ने पशु चिकित्सक को बुलवा कर उनका पीएम करवाया।और बाद में गड्ढा खोदवाकर मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार करवाया।एसओ विवेक सिंह ने बताया जीवित गोवंशों को पारा पहाड़पुर गौशाला में छोड़ दिया गया है।
हर कीमत पर रोकेंगे गोवंश तस्करी-एसओ पटरंगा
गोतस्करी की घटना पर पटरंगा एसओ विवेक सिंह ने कहा कि पुलिस की तत्परता से ही अब तक गोवंश तस्करों पर कई बड़ी कार्रवाई हुई है। गोवंश तस्करी रोकने के लिए हाईवे पर गश्त बढ़ाई गई है।सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच रही है।डायल 100 भी गोवंश तस्करों पर नकेल कस रही है।जिले के प्रवेश द्वार पर ही अवैध गोवंश तस्करी वाले परिवहन को हर कीमत पर रोकी जाएगी।