अयोध्या : विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटा एआईएमआईएम
मवई (अयोध्या) ! गत माह सम्पन्न हुए जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में सम्मान जनक वोट हासिल करने से उत्साहित आल इण्डिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लिमीन ने अभी से ही आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है।आज बीपी मवई के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में प्रदेश से आये कार्यकारिणी के सदस्यों तनवीर अहमद,इंजीनियर इरफान,अहमर मसूद ने संगठन की समीक्षा की तथा विधान सभा चुनाव की रणनीति बनाई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी उर्फ शानू ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एआईएमआईएम आगामी विधान सभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों तथा कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।
जिलाध्यक्ष शाहनवाज शमीम सिद्दीकी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिये हाजी शहीर को रूदौली विधान सभा अध्यक्ष,अखिलेश कुमार रिंकू को विधान सभा महासचिव हाजी चांद को संयुक्त सचिव ,मो0 तौफीक काजी को विधान सभा रूदौली का सचिव नियुक्त किया है।बैठक में जिला संयुक्त सचिव तथा प्रभारी रूदौली शेर अफगन,जिलाध्यक्ष मो0 वसी,जिला सचिव रमजान,अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी,बीकापुर शमीम राइन,महानगर अध्यक्ष माजिद अली रूदौली नगर अध्यक्ष आसिफ खान,इकरार खान,रशीद अंसारी शहंशाह ताबिस आदि लोग उपस्थित थे।