अयोध्या : समूह से जुड़कर भगाए गरीबी का अभिशाप : उपायुक्त
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जोड़ने का अभियान
मवई ब्लॉक के भटमऊ नारायणपुर में आयोजित हुई बैठक
मवई(अयोध्या) ! राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत मवई ब्लाक के भटमऊ नारायणपुर गांव में ग्रामीणों के साथ स्वतः रोजगार की प्रबंधक ने खुली बैठक आयोजित कर समूह से जुड़ने का आह्वान किया।इस अवसर पर मिशन प्रबंधक स्वत: रोजगार सरिता वर्मा ने ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि समूह के साथ जुड़कर स्वतः रोजगार अपनाकर गरीबी के अभिशाप से मुक्त हो।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करें, जिससे भारत को गरीबीमुक्त करने के लिए अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर सकें।प्रबंधक स्वत: रोजगार ने समूह में जुड़ी महिलाओ से बातचीत कर रोजगार के लिए बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाली सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने कहा कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नही है।हर दिशा में महिलाएं आजीविका मिशन के साथ कार्य करके नाम रोशन कर रही है।महिलाए भी पुरुषों के समान कार्य कर रही है।डीआरपी एनआरएलएम सबीना खातून ने कहा अपने क्षेत्र के सभी परिवारों को समूह से जोड़ते हुए गरीबी को दूर करने का प्रयास समूह की महिलाएं करें।साथ ही समूह की महिलाओं को सभी किताबों को लेखांकन सही तरीके से करने के लिए प्रेरित किया।जिससे सदस्यों में आपसी विश्वास लंबे समय तक बना रहे।बीएमएम फूलचंद ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन शासन की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है, जिसको निष्ठापूर्वक ग्रहण करें।इस मौके पर अमित कुमार, आशुतोष, रिंकू प्रधान, सुनीता, शिवानी, सुखरानी, सियारजी, आरती आदि मौजूद रहे।