April 19, 2025

अयोध्या : जिले के सीमा पर स्थित पटरंगा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

206 गत्ते से अंग्रेजी शराब की 5928 बोतल बरामद।

डीसीएम में शराब की पेटियां भरकर बिहार ले जा रहा था तस्कर।

मुखविर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने अवैध शराब से भरी डीसीएम को किया बरामद

पटरंगा(अयोध्या) ! जिले की पश्चिमी सीमा पर स्थित पटरंगा पुलिस के हाथ शुक्रवार की भोर एक बड़ी सफलता लगी है।डीसीएम पर अवैध शराब भरकर बिहार जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी की अवैध शराब बरामद हुई है।हालांकि अवैध शराब ले जा रहा तस्कर पुलिस को देखते ही भाग निकला।एसओ विवेक सिंह ने बताया बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 14.50 लाख रुपये के आस पास है।
जानकारी के मुताविक शुक्रवार की भोर में अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक बड़ा तस्कर जिले के हाइवे से निकलने की सूचना मुखविर द्वारा पटरंगा एसओ विवेक सिंह को मिली।मुखविर की सूचना पर सक्रिय हुए एसओ ने तत्काल एसएसआई सुधाकर यादव गुलाम रसूल व हाइवे चौकी प्रभारी को मय फोर्स एलर्ट किया।और स्वयं कांस्टेबल रामकिशुन यादव राहुल मिश्र सहित अन्य हमराहियों के साथ सीमा पर पहुंचे।थोड़ी देर बाद आबकारी निरीक्षक संजय पाण्डेय भी पूरे दल बल के साथ मियां पुरवा चौराहे समीप हाइवे पर खड़े हुए।एसओ विवेक सिंह ने बताया अवैध शराब से भरी डीसीएम शुक्रवार की भोर करीब 3 बजे जिले की सीमा में प्रवेश किया।जिसके पीछे वे स्वयं मय फोर्स पीछा करने लगे।डीसीएम चालक बड़ी होशियारी के साथ गाड़ी तेज रफ्तार में कुछ दूर आगे बढ़ाने के बाद हाइवे के किनारे खड़ा कर फरार हो गया।तभी पीछे से मौके पर पहुंची पुलिस व आबकारी टीम ने डीसीएम वाहन को हिरासत में लिया।पुलिस ने डीसीएम की तलाशी ली तो उसमें से अग्रेजी शराब ओल्डमन्क ब्रांड ऑफीसर च्वाइस रॉयल प्लेयर की कुल 206 गत्ते अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुआ है।एसओ विवेक सिंह ने बताया कि अवैध शराब से भरी डीसीएम को सीज किया गया है।तस्कर फरार हो गया है जिसका पता लगाया जा रहा है।मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 व 419,420 का मुकदमा दर्ज किया गया है।बॉक्स
पूरी योजना के साथ शराब तस्करी करते है ये तस्करबिहार में शराब बंदी चल रही है।लेकिन वहां शराब की आपूर्ति लगातार जा रही है।तस्कर बिहार तक शराब पहुंचाने के लिए पूरी योजना बनाकर चलते है।कभी वीआईपी कार द्वारा तो कभी एम्बुलेंस से तस्करी करते पकड़े जाते है।लेकिन शुक्रवार को पटरंगा पुलिस द्वारा बरामद किए गए अवैध शराब को तस्कर पूरी योजना के साथ बिहार ले जा रहा था।पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए तस्करों ने इस बार डीसीएम गाड़ी का प्रयोग किया है।लेकिन पटरंगा पुलिस की मजबूत सूचना तंत्र के आगे उसकी एक न चली और करीब साढ़े चौदह लाख की अवैध शराब पकड़ ली गई।हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे।आखिर कब टूटेगा शराब तस्करों का तिलिस्ममवई ! जिला पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की लापरवाही से विगत महीनों में जहरीली शराब बाराबंकी के रामनगर व अलीगढ़ में हुई कइयों की मौत के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस व प्रशासनिक अफसर चौकन्ने है।बावजूद शराब तस्करों का तिलिस्म अभी तक टूट नहीं पाया है।तस्कर बेखौफ होकर बाहरी प्रांतों से शराब की खेप लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर निकलते रहते है।अभी हाल ही में हाइवे चौकी की पुलिस के हाथ ऐसा ही क्रेन व वीआईपी कार लगा था।जिसमें सैकडों की संख्या में शराब की बोतलें हरियाणा प्रान्त की बरामद हुई थी।बावजूद तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से महज लकीर ही पीटा जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading