अयोध्या : सावधान ! जागरूक नही हुए तो हो जाओगे कंगाल
आवास कार व नौकरी के नाम पर KYC मांग चूना लगा रहे है साइबर ठग
एसओ बोले मोबाइल रखने वाले लोग रहे जागरूक
अयोध्या : पिछले कुछ महीनों से मोबाइल फोन पर जालसाजों का एक खास गिरोह सक्रिय है।ये गिरोह फरेब करने का नया नया तरीका ईजाद कर रहे है।कभी बैंक अधिकारी तो कभी मिलिट्री कमांडर तो कभी पुलिस अफसर बनकर आपको फोन करेंगे।और आपसे आधार न0 बैंक एकाउंट व ओटीपी न0 आदि पूँछकर आपके बैंक खाते को कंगाल कर रहे।इस समय ठगों के इस गिरोह ने नवनियुक्त अध्यापकों व गांव के भोले भाले ग्रामीणों को सरकारी आवास के नाम पर गुमराह कर रहे है।पटरंगा मंडी के रहने वाले बृजेश मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर ऐसी ही एक कॉल उनके मोबाइल पर आई।और स्वयं को वो ब्लॉक का अधिकारी बताया ।बोला आपका प्रधानमंत्री आवास हो गया है।जिसका पैसा ट्रांसफर करना है।एकाउंट न0 आदि जानकारी मांग रहा था।इसी तरह क्षेत्र के दर्जनों लोगों के मोबाइल पर फोन आ रहे है।कुछ लोग ठगी का शिकार भी हो चुके है।इस बावत जब एसओ पटरंगा विवेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया ये सारी कॉल साइबर ठग के गिरोह द्वारा किया जाता है।इनसे बचने के लिए एसएसपी द्वारा समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।समाज के सम्मानित ग्रामप्रधान आशा बहनों व आगंनबाडी पंचायत मित्रों अध्यापकों बैंक कर्मियों को भी चाहिए कि वे जहां भी है आस पास के लोगों को जागरूक करें।जिससे भोले भाले ग्रामीण इस ठगी का शिकार होने से बचे।