अयोध्या : न निकलेगी कांवड़ यात्रा न ही ईदगाह में पढ़ी जाएगी नमाज-सीओ
कोरोना का खौफ
एक बार में सिर्फ 50 लोग मस्जिद में पढ़ सकेंगे नमाज
पटरंगा थाने में आयोजित की गई शांति कमेटी की बैठक
एसओ बोले बकरीद पर्व त्याग समर्पण और आस्था का है प्रतीक
पटरंगा(अयोध्या) ! धार्मिक पर्वो के आयोजनों से समाज मे शांति सौहार्द एवं भाईचारे की भावना को बल मिलता है।सभी धर्मों ने सहिष्णुता तथा आपसी मेल मुहब्बत की शिक्षा दी है।उक्त विचार बकरीद पर्व को लेकर पटरंगा थाने में आयोजित शांति कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम विपिन सिंह ने कही।
एसडीएम ने कहा कि आगामी बकरीद पर्व पर सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश के हिसाब से ही आप लोग इस पर्व को मनायें।कही कोई अशांति न फैलने पाए।सीओ रूदौली रितेश कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस न कांवड़ यात्रा निकलेगी न ही ईदगाह में नमाज पढ़ी जाएगी।बकरीद के दिन एक बार मे सिर्फ 50 लोग मस्जिद में नमाज पढ़ेंगे।एसओ विवेक सिंह बैठक में आए लोगों से मुखातिब होते हुए कहा कि बकरीद पर्व पर होने वाली कुर्बानी में नियमानुसार जानवर की कुर्बानी करें।इन्होंने बताया कि मस्जिद में नमाज पढ़ते समय कम से कम दो गज की दूरी हर हाल में बनाये रखना है।इन्होंने बकरीद को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी करते समय स्वच्छता का भी ध्यान रखें।कुर्बानी करने के बाद मलबे को घर के अंदर गड्ढा खोद कर उसी में डाल कर मिट्टी से बन्द कर दें।उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे।पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में यदि कोई व्यक्ति बाधा डालता है तो इसकी सूचना अविलम्ब मुझको दें ताकि समय से उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।बारिश के बीच आयोजित शांति कमेटी में उपस्थित भारी भीड़ को देख कर गदगद नवागत एसओ विवेक सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।बैठक में सरफराज अहमद डा0 शमीम अहमद गुफरान ख़ाँ सुरेश मिश्र एहबरन यादव अखिलेश रावत दिलीप सिंह वर्मा एसएसआई सुधाकर यादव एसआई हरिवंश यादव चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव गुलाम रसूल सुधीर यादव सुशील सिंह संजय कुमार नागेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।