अयोध्या : मवई के निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

मवई(अयोध्या) !जिले के अंतिम पश्चिमी छोर पर स्थित तमसा उदगम स्थल के लिए ऐतिहासिक मवई ब्लॉक में मंगलवार को शपथ समारोह का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित रूदौली एसडीएम विपिन सिंह ने निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।उसके बाद ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एक साथ शपथ दिलाई।शपथ समारोह के बाद सबने मिलकर ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी को माला पहना कर स्वागत किया।कार्यक्रम में उपस्थित रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों और ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी को बधाई दी।उन्होंने भाजपा सरकार में गांव के विकास पर जोर देने की बात कही।वही नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तमाम गतिरोध के बीच जो सहयोग सर्व समाज के लोगो ने दिया उसका फर्ज हम जनहित के कार्य करके निभाएंगे।कार्यक्रम में राज्य पिछड़ा आयोग सदस्य रघुनंदन चौरसिया रूदौली विधायक रामचंद्र यादव कांग्रेस नेता दयानंद शुक्ल जिला महामंत्री अशोक कसौंधन आकाश मणि त्रिपाठी शान्ती देवी रावत शिव गोविंद पांडेय धर्मेंद्र सिंह संतोष मिश्रा अंजनी साहू आदि लोगो ने अपने विचार रखे।
