अयोध्या : शिल्पी सिंह ने लगातार तीसरी बार ग्रहण किया ब्लाक प्रमुख पद की शपथ

रुदौली(अयोध्या) ! रुदौली विकास खण्ड परिसर में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें रुदौली विकास खण्ड में लगातार तीसरी बार निर्वाचित ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह व सभी नव निर्वाचित 129 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया ।
रुदौली विकास खण्ड परिसर में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में जहां उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह ने लगातार तीसरी बार ब्लाक प्रमुख पद पर निर्वाचित भाजपा के वरिष्ठ नेता सर्वजीत सिंह की पत्नी शिल्पी सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई वहीं रुदौली विकास खंड के नव निर्वाचित सभी 129 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह ने पड़ व गोपनीयता की शपथ दिलाई । क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाने के पश्चात पुरूष क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वजीत सिंह ने तथा महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों का ब्लाक प्रमुख शिल्पी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह को शुभकामनाएं दी । वहीं समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव जो उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा थी उसे निष्पक्ष रूप से संपादित करा कर यह साबित कर दिया कि भाजपा सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है । इस समारोह में भाजपा पिछड़ा वर्ग के सदस्य रघुनंदन चौरसिया , जिला महामंत्री अशोक कसौधन , वरिष्ठ भाजपा नेता लालजीत सिंह , खंड विकास अधिकारी अमित सिंह , रुदौली देहात मंडल अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ला , पूर्व नगर अध्यक्ष शिवराम यज्ञसैनी , गंगा द्विवेदी , रामप्रिया शरण सिंह , कामेश पाठक , जगजीत मिश्रा , महंत सचिदानंद दास माधुरी सिंह , भाजपा नेता शिवानंद मिश्रा , अन्नू सिंह , प्रमुख प्रतिनिधि अंकित सिंह , सिद्धमान सिंह , विजय सिंह सहित हजारों लोग उपस्थित रहे ।
