अयोध्या : गर्भवती महिला का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव।

ससुरालीजनों पर दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप।
मायके पक्ष की तहरीर 1सास ससुर व पति गिरफ्तार।
मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहा का मामला।
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र के मवई चौराहा पर स्थित एक मकान के कमरे में एक गर्भवती महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया।सूचना पर पहुंची मवई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।मामले में महिला के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर मवई थाने में दी है।हालांकि आस पास के लोगों का मत है कि महिला ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर स्वयं फांसी लगाई है।
जानकारी के मुताविक मवई चौराहा मजरे दुल्लापुर गांव में अनिल कुमार वर्मा का मकान है।शुक्रवार को अनिल वर्मा की पत्नी रीना वर्मा उम्र करीब 25 वर्ष घर पर अकेली थी।देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे जब अनिल घर पहुंचे तो घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।अनिल ने काफी देर तक आवाज दिया लेकिन दरवाजा नही खुला।अंत में आस पास के लोगों की सलाह पर जब परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो वहां का दृश्य देखकर सभी के नीचे से पैरों तले जमीन खिसक गई।अपनी पत्नी रीना वर्मा का शव फांसी के फंदे से लटकता देख पति अनिल जमीन पर गिरा और अचेत हो गया।परिजनों ने घटना की सूचना मवई पुलिस को दिया।मौके पर पहुंचे हल्का दरोगा कर्मबीर सिंह ने शव को नीचे उतरवाकर कर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया है।वही घटना स्थल पर पहुंचे महिला के चाचा सुरेंद्र कुमार वर्मा निवासी ततीरपुर सेमरी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी ने मवई थाना में तहरीर दिया।तहरीर में उन्होंने मृतिका के पति अनिल कुमार वर्मा,ससुर रामकिशोर वर्मा व सास श्रीमती देवी वर्मा के विरुद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या करने का आरोप लगाया।जबकि अनिल पड़ोसियों ने मायके वालों के आरोप को निराधार बताया।हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हल्का दरोगा कर्मबीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।जांच चल रही है।साथ पीएम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है।
