अयोध्या : 15 हजार का इनामियाँ शातिर वांक्षित अभियुक्त गिरफ्तार

गोवध के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था ये अभियुक्त
इसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने घोषित किया था इनाम
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा पुलिस ने शनिवार को एक और बड़ी सफलता हासिल की है।गोवध व तस्करी के मामले में फरार चल रहे एक शातिर वांक्षित अभियुक्त को पुलिस ने मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्त पर एसएसपी शैलेश पांडेय द्वारा 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
बताते चले जून माह में पटरंगा पुलिस ने हाइवे पर चेकिंग लगाकर एक डीसीएम को हिरासत के लिया था।जिसमें 16 गोवंशीय पशु मृत अवस्था में बरामद हुए थे।पुलिस ने सभी मृत गोवंशीय पशुओं का अंतिम संस्कार कराकर तस्करी में लिप्त फरार अभियुक्तों के विरुद्ध।मु0अ0सं0 139/21 धारा 3/5क/5ख/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व 11घ पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।तत्पश्चात इस लोगों के तलाश शुरू की थी।शनिवार को मामले की विवेचना कर रहे एसएसआई सुधाकर यादव को जरिए मुखविर सूचना मिली कि तस्करी ट्रक का स्वामी थाना क्षेत्र के रानीमऊ तिराहा के समीप विचरण कर रहा है।मामले की भनक लगते ही एसओ विवेक सिंह मय उपनिरीक्षक सुधाकर यादव हरिवंश यादव रामाश्रम व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ रानीमऊ तिराहे पहुंचे और घेराबंदी कर अभियुक्त अब्दुल राशिद पुत्र अब्दुल रशीद मोहल्ला सुमेरगंज भेटरिया जनपद बाराबंकी के निवासी है।एसओ पटरंगा विवेक सिंह ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
