अयोध्या ! रूदौली क्षेत्र में चौतरफा उमड़ा साइकिल सवार सपाजनों का हुजूम
रूदौली(अयोध्या) ! महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल मूल्यवृद्धि, महिला उत्पीड़न, भ्रष्टाचार आदि के विरोध में साइकिल यात्रा निकाल कर समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 89वीं जयंती मनाई। जिले भर में अलग-अलग स्थानों से साइकिल यात्रा निकालकर कार्यकर्ता अपने-अपने तहसील मुख्यालयों पर पहुंचे। स्थिति यह थी कि गुरुवार की सुबह जिले भर में हर प्रमुख मार्ग पर साइकिल सवार सपाजनों का हुजूम ही दिखाई पड़ रहा था।हाथों में गैस सिलेंडर की तख्ती और आलू, प्याज-टमाटर, सरसों तेल के पाउच, रोटी की माला पहनकर सपाई विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए।
सपाजन सुबह से ही अपने-अपने क्षेत्र से साइकिल चलाते हुए बड़ी संख्या में जगह जगह इकट्ठा हुए।सीवन बाजिदपुर से युवा सपा नेता मो0 अली के नेतृत्व में सपाइयों की बड़ी फौज साइकिल पर सवार होकर निकली और बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरा।रैली को बुजुर्ग सपा कार्यकर्ता अनीस अंसारी और सुंदर वर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली का जगह जगह क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया।ग्राम धमौरा में ब्राह्मण समाज के प्रदीप पांडेय,सुरेश पांडेय,विपिन मिश्रा,रविशंकर पांडेय,पप्पू पांडेय,राजेश पांडेय आदि लोगों ने मो0 अली को फूल माला पहनाकर ज़बरदस्त स्वागत किया।जखौली चौराहे पर यादव समाज के लाल बहादुर यादव,मालिकराम यादव,सुरेश यादव आदि ने मो0 का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।मंदिर के पुजारी जी ने आशीर्वाद दिया।बुलबुलपुर सिठौली चौराहे पर रावत समाज के जेननु रावत,दुबरी रावत,पांचू रावत,इंदर कुरील , भुल्लर निषाद आदि ने जोरदार स्वागत किया।यहीं पर रैली के आयोजक मो0 अली ने सभी कार्यकर्ताओं में सामाजवादी विचारधारा को मजबूत करने और 2022 में अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के आह्वाहन के साथ रैली समापन की घोषणा की।सभी का रैली को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया। 271-रूदौली विधानसभा में मो0 अली की लोकप्रियता, ज़मीनी संघर्स,मेहनत देखकर सर्वसमाज का यही कहना है कि यदि 2022 में रूदौली विधानसभा से सपा युवा चेहरा मो0 अली को टिकट देती है,तो जीत निश्चित है।वही सपा नेता अनित शुक्ला भी अपने समर्थकों के साइकिल चलाकर कामाख्या धाम पहुंचे।अनित का नाम भी विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारी में चल रहा है।कसारी गांव से शाह हयात गजाली की अगुवाई में साइकिल चली।