November 21, 2024

पटरंगा(अयोध्या) : 10 माह पूर्व लापता युवती की हत्या कर खेत में दफना दिया गया था शव

0

माहिया हत्याकांड का खुलासा

हैवानियत की हदें पार

अभियुक्त की निशादेही पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी पटरंगा पुलिस ने खुदवाया शव

कंकाल के रूप में कब्र से निकला युवती का शव,कपड़े से परिजनों ने की शिनाख्त

अयोध्या(यूपी) ! यूपी के अयोध्या जनपद में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां 10 माह पूर्व लापता हुई युवती माहिया 16 वर्ष का शव गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में दबा मिला।इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।दोनों अभियुक्त बकौली गांव के है।पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि युवती को मारने के बाद गांव के बाहर एक खेत मे दफना दिया है।
बताते चले अयोध्या जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित पटरंगा थाना क्षेत्र के बकौली गांव से दस माह पूर्व माहिया बानो पुत्री एजाज अचानक लापता हो गई थी।परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवती का कहीं कोई सुराग नही लगा था।लापता होने चार दिन बाद लापता युवती के पिता ने पटरंगा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।उस समय के तत्कालीन थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने युवती की खोजबीन की जिम्मेदारी हल्का दरोगा एसआई सुनील सिंह को दी थी।दरोगा ने महीनों युवती की तलाश की लेकिन उसका सुराग नही लगा सके।घटना के दो तीन माह बाद एसएचओ अशोक सिंह का ट्रांसफर हो गया।फिर थाने की कमान संभालने आए एसएचओ आर0के0 राना के कार्यकाल में युवती की खोजबीन शुरू हुई।लेकिन पुलिस सुराग लगाने में असफल रही।अभी एक माह पूर्व पटरंगा थाने में एसओ बनकर आए विवेक सिंह ने युवती की तलाश के लिए एक टीम गठित किया।और छानबीन करते हुए उनके हाथ कुछ सुराग लगे।और मामले में बकौली गांव के दो लोगों को पूँछताक्ष के लिए थाने लाए।पूँछताक्ष के दौरान पुलिस के सवालों में फंसे अभियुक्तों के मुंह से वो राज खुल गया।जो पिछले दस माह से राज बनकर रह गया था।पुलिस ने अभियुक्तों की निशादेही पर खेत मे खुदाई कराकर लापता युवती के कंकाल रूपी शव को बाहर निकलवाया।पुलिस की पूँछताक्ष जारी है।कंकाल रूपी शव को पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

ये हुआ खुलासा

थानाध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित की गयी पुलिस टीम के मुताविक मुखबिर की सूचना पर बकौली गांव के ही संदिग्ध वेद प्रकाश वर्मा से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर बताया कि मृतका से मेरा।लगभग डेढ साल प्रेम प्रसंग था।जिसको लेकर मृतिका मेरे ऊपर शादी करने का दवाब बना रही थी।जबकि मैं पहले से शादीशुदा हूं।जिस कारण मैनें उसे रास्ते से हटाना ही उचित समझा तथा मैनें मारने की साजिश रचते हुए दिनांक 15.10.2020 की रात को उसे फोन करके अपने ट्यूबवैल पर बुलाया।मेरे ट्यूबवैल पर पहुंचने से पहले बिजली के बड़े खम्भे के पास मैनें गला दबाकर मार डाला एवं फसने के डर से लाश को छिपाने के लिये अपने दोस्त सीताराम की मदद से बगल में सीताराम के खेत में ही लगभग 6-7 फीट गहरा गड्ढा खोदकर लाश को दफना दिया।अभियुक्त वेद प्रकाश वर्मा की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में खुदायी की गयी।जिसमें एक मानव कंकाल पूर्व के पहने हुए कपड़ों में मिला।जिसकी शिनाख्त माँ व भाई-बहन द्वारा मौके पर पहुंचकर की गयी।कि जिस दिन गुमशुदा जो नीले रंग की सलवार तथा ऊपर हरे रंग की छीटदार समीज पहनकर घर से गायब हुयी थी। वही कपड़े कंकाल के साथ पाये गये । तत्पश्चात उक्त घटना में हत्या कर शव को।छिपाने की घटना कारित करने के सम्बन्ध में उक्त पंजीकृत अभियोग में धारा 302/ 201/ 34 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। इस प्रकार एक अज्ञात घटना का अनावरण थाना पटरंगा पुलिस टीम प्रयास से किया गया।जिससे पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।

मृतिका की फाइल फोटो

गिरफ्तार अभियुक्त गण का नाम व पता-

1. वेद प्रकाश वर्मा पुत्र रामलखन वर्मा नि0 ग्राम बकौली थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
2. सीताराम पुत्र गरीबे नि0 ग्राम बकौली थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

बरामदगी का विवरण

1. दो अदद फावड़ा / कुदाल जिससे अभियुक्त गण द्वारा गड्ढा खोदकर शव को दफन किया गया था
2. मृतका के कपड़े ,
3. मृतका के दाहिने पैर का चप्पल
4. एक अदद डिब्बा हरा प्लास्टिक

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
3. उ0नि0 हरिवशं यादव थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
4. उ0नि0 रामखेलाड़ी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
5. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
6. का0 मनीष तिवारी थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
7. का0 रामकिशुन यादव थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
8. का0 अभिषेक कुमार थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
9. का0 रामाश्रय यादव थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
10. का0 रामकुमार सिंह थाना पटरंगा जनपद अयोध्या
11. का0 अमरेश कुमार थाना पटरंगा जनपद अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading