अयोध्या : शिक्षा से ही समाज का होगा विकास-जग प्रसाद पासी
मवई(अयोध्या) ! विकास खंड मवई में न्याय पंचायतवार चल रही पासी समाज की बैठक में जग प्रसाद रावत ने शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि शिक्षा से ही समाज का समुचित विकास संभव है।बैठक की अध्यक्षता पाला राम पासी व चेतराम पासी तथा मंच का संचालन मास्टर अरविंद शास्त्री ने किया।
बैठक के दौरान मवई क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए समाज के लोगों ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जग प्रसाद रावत ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का समुचित विकास संभव है। साथ ही समाज में फैली कुरीतियां दूर हो सकेंगी।श्री रावत ने कहा कि जब लोग शिक्षित होंगे तभी उनकी सोच बदलेगी। खासकर महिलाओं की शिक्षा पर जोर देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने से ही समाज का समुचित विकास संभव है। उन्होने समाज के लोगों से दहेज जैसी सामाजिक कुरीतियों का त्याग करने का आह्वान किया। बैठक के दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। इसके लिए समाज के अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निर्णय लिया गया।बैठक में मायाराम पासी,अमरेश कुमार एडवोकेट,दिलीप कुमार पासी,रूमी पासी,राम मिलान पासी,राम जियावन पासी,त्रिभवन पासी, धर्मपाल पासी,राम सूरत पासी,शिव कुमार पासी, संतोष कुमार पासी,देवीलाल पासी,रामेश्वर पासी, रामप्रकाश पासी,छेदी लाल पासी,मालिक राम पासी, राम नरेश पासी,सतगुरु पासी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।