अयोध्या : वनकर्मियों ने पौधों को रक्षा सूत्र बांध लिया सुरक्षा का संकल्प

रक्षाबंधन को मनाए जाने वाले इस पर्व को वनकर्मियों ने दो दिन बाद मनाया
रूदौली वन क्षेत्र के अंतर्गत कुशहरी वन ब्लॉक में मनाया गया कार्यक्रम
रूदौली(अयोध्या) ! रुदौली वनरेंज के बसौड़ी पौधशाला अंतर्गत कुशहरी वन ब्लॉक में वन विभाग के अधिकारियों ने वृक्षारोपण जन आंदोलन अभियान के अंतर्गत रक्षासूत्र कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया।यहां पर मौजूद सभी वनकर्मियों ने गांव की महिलाओं के साथ मिलकर नए पौधों को राखी बांधकर यह संकल्प लिया कि जिस प्रकार एक भाई अपनी बहन की रक्षा करने की जिम्मेदारी निभाता है।उसी प्रकार हम सभी इन पौधों की देख भाल की जिम्मेदारी निभाएंगे।फॉरेस्टर नरेंद्र राव ने बताया कि जैसे हम सभी की बहन अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती हैं और लम्बी उम्र की ईश्वर से प्रार्थना करती हैं उसी प्रकार यह पेड़ मानव जीवन की रक्षा करने के लिए हमारे पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त कर एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए अच्छी हवा प्रदान कर हमारे शरीर को निरोग बनायेंगे।इसलिए शासन के निर्देश पर हम लोगों ने ये कार्यक्रम आयोजित कर पौधों को बचाने का संकल्प लिया।इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बाबा बाजार सन्तोष मिश्रा, वन दरोगा नरेन्द्र राव,मोल्हे यादव,भगौती प्रसाद,नरेंद्र सिंह, डिम्पल सिंह व अन्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।
