अयोध्या : मवई पुलिस का एक और कारनामा,चोरी के आरोपी को एनडीपीएस में भेजा जेल
तीन दिन पूर्व इस आरोपी को ग्रामीणों ने कामाख्या धाम से पकड़कर पुलिस को सौंपा था।
तीन दिन थाने में बैठाने के बाद गुरुवार को एक किलो गांजे में भेजा जेल
युवक पर बाइक के डिग्घी से 75 हजार रुपये निकालने का था आरोप
मवई(अयोध्या) ! पुलिस रस्सी को सांप बनाती है ये बात तो आपने भी सुनी होगी।यदि आपने नही सुनी है।तो हम आपको बताते है।ताजा मामला मवई थाने से जुड़ा है।यहां की पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा तीन दिन पूर्व पकड़े गए एक चोरी के आरोपी के पास से एक किलो गांजा बरामद करने का दावा किया है।और उसका एनडीपीएस में चालान भी कर दिया।पुलिस के इस दावे पर कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से प्रश्न चिह्न उठाया है और कहा कि आज भी पुलिस रस्सी का सांप बना रही है।
बताते चले कि करीब एक माह पूर्व 29 जुलाई को ग्राम नेवरा निवासी अतीकुर्रहमान खाँ अपनी बाइक से खेत देखने गए थे।बाइक खेत के किनारे खड़ी करके वह ट्यूबेल की तरफ चले गये।उसी बीच एक युवक डिग्गी खोलकर उसमें रखे 75 हजार रुपये निकालकर फरार हो गया।जब अतीकुर्रहमान वापस आये तो देखा कि डिग्गी का लॉक तिरछा था।जब उन्होंने डिग्गी खोलकर देखा तो उसमें रखे 75 हजार रुपये गायब थे।अतीकुर्रहमान ने आस पास के लोगों को जब इसकी जानकारी की तो मालूम हुआ कि पड़ोस के गांव का लड़का बाइक के पास खड़ा था।अतीकुर्रहमान लड़के को खोज कर उसे पकड़ लिया जब उससे पूछताछ कर रहे थे उसी समय ग्राम संडवा के निवासी सुरेश भी वहीं पहुंच गये।उन्होंने भी उसे रुपये वापस करने को कहा।इस पर वह पैसे को वापस करने को तैयार हो गया और उसने सुरेश से अंधेरा होने के चलते मोबाइल मांगा।इस पर सुरेश ने अपना मोबाइल उसे दे दिया।वह थोड़ी दूर मोबाइल जलाकर गया उसके बाद मोबाइल की रोशनी बन्द करके भगा।पीछे से लोगों ने दौड़ाया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।अतीकुर्रहमान ने मवई थाना पहुंचकर ग्राम संडवा निवासी माता प्रसाद उर्फ ननके पुत्र शिवपाल उम्र 22 वर्ष के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।पुलिस ने उसको पकड़ने के लिये कई जगह दबिश दी लेकिन गिरफ्तार नही हो सका।सोमवार को वह मा कामाख्या भवानी परिसर में लगे मेले में घूम रहा था।लोगों ने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दे दी।गांव वाले मेले में पहुंच कर उसे पकड़ लिया और मवई थाना ले जाकर उसे पुलिस को सौंप दिया।मवई पुलिस ने उसे तीन दिन थाने में बैठाए रखा और गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चोरी के आरोपी युवक के पास से एक किलो गांजा बरामद करने का दावा किया।इतना ही नही उसकी गिरफ्तारी ग्राम नेवरा स्थित भारत गैस के पास से करने का दावा भी किया है।पुलिस की इस प्रकार की गई कार्रवाई लोगों के गले नही उतर रही है।
अपने कार्यशैली के चलते आए दिन शर्मसार हो रही मवई की खाकी
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय के लाख प्रयास के बावजूद मवई पुलिस के रवैय्ये में कोई सुधार नही हो रहा है।आए दिन अपने नए नए करनामें के चलते खाकी को शर्मसार कर रही है।इस समय यहां की पुलिस वसूली के नए नए तरीके ईजाद कर रहे है।गुरुवार को भी चोरी के आरोपी को गांजे में जेल भेजकर व चोरी की रकम को हजमकर यहां की खाकी एक बार फिर सवालों से घिर गई है।