देश के हर कोने में लहरा रहा ट्रू पॉवर कंपनी का विजय पताका
- जिले का 35 वर्षीय होनहार युवा दे रहा 500 लोगों को रोजगार
- देश की सर्वोच्च विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी है ट्रू पॉवर
- बेंगलोर शहर में स्थापित की कंपनी की 19वीं शाखा
सोहावल अयोध्या
देश की प्रख्यात कंपनी ट्रू पॉवर अर्थिंग प्राइवेट कंपनी के मालिक व अयोध्या के सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरिओम तिवारी ने अपनी मेहनत,ईमानदारी पुरुषार्थ के दम पर सफलता की ऐसी विजयगाथा लिखी जो आज के संघर्षशील युवाओं के लिये किसी प्रेरणास्त्रोत से कम नहीं है। कभी अयोध्या ज़िले के अमानीगंज स्थित दला का पुरवा गाँव से निकले युवक के पास मात्र सपनों औऱ मेहनत के सिवा कुछ नहीं था। परंतु अपने लक्ष्य को पूरा करने की ज़िद के नतीज़े ने ही हरिओम को मात्र 35 वर्ष की उम्र में, वर्तमान समय में करीब 300 करोड़ रुपये की कंपनी का मालिक बना दिया। ज्ञात हो कि हरिओम ने अपनी कंपनी ट्रू पॉवर अर्थिंग प्राइवेट लिमिटेड की एक नई शाखा की शुरुआत दक्षिण भारत के बेंगलोर शहर में अपने छोटे भाई शिवओम तिवारी के माध्यम से पूजा-पाठ कराकर की है। वर्तमान समय में कंपनी की देश भर में कुल 19 शाखाएँ हैं जिसका मुख्यालाय लखनऊ है तथा अन्य शाखाएँ बेंगलोर,महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, केरल, राजस्थान, तेलांगना, आंध्र प्रदेश, गुवाहटी, मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों में है। आज बेंगलोर में खुलने वाली यह 19वीं शाखा है। ज्ञात हो कि हरिओम जिले के लगभग 500 व्यक्तियों को अपने कंपनी में काम दे रहे हैं। हरिओम ने अपनी सारी सफलता का श्रेय प्रभु तथा अपने माँ-बाप के आशीर्वाद को दिया है।