मवई(अयोध्या) : भर गये झरने पोखर कूप,बारिस ने लिया भयंकर रूप।

मवई(अयोध्या) ! मवई ब्लॉक क्षेत्र विगत दो दिनों से तेज हवा के साथ चल रही रिमझिम बारिश से क्षेत्र के पोखर ताल तलैय्या भर गए।आलम ये है कि अब पानी गांव की गलियों में घुसना शुरू हो गया है।लगातार हो रही बारिश से गांव के ग्रामीणों आने जाने जलनिकासी सहित पालतू मवेशियो को बांधने को लेकर शंकट शुरू हो गया है।
बताते चले लगातार हो रही झमाझम बारिस से जहां किसान परेशान है वही आमजन का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।इतना ही गांव में विकास की गंगा बहाने का ढिढोरा पीटने वालों की भी इस बरसात ने पोल खोलकर रख दी।कही खड़ंजा बह गया तो कही जलनिकासी मार्ग अवरुद्ध है।लोगों के आशियाने में भी शीलन आना शुरू हो गया है।लेकिन अभी तक मवई क्षेत्र में किसी अनहोनी की सूचना नही है।
तेज हवा और बारिश ने गरीब किसानों अरमानों पर फेरा पानी
खेती में लगातार नुकसान उठा रहे अन्नदाताओं के अरमानों पर गुरुवार को मौसम ने फिर से पानी फेर दिया।बुधवार से रह-रह कर रंग बदल रहे मौसम ने दोपहर बाद अपने कड़े तेवर दिखाए।तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई।जो गुरुवार को पूरे दिन चलती रही।ये बारिश मानों गरीबों किसानों पर आफत बनकर टूट पड़ी।अधिकतम खेतों में खड़ी धान व गन्ने की फसल धरासाई हो गई।मौसम की इस मार से क्षेत्रीय किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं।मवई ब्लॉक के सुल्तानपुर गांव निवासी अरविंद सिंह धर्मेंद्र सिंह भनियापुर के अनिल तिवारी व रेछ गांव के आलोक सिंह ने बताया इस बारिश ने सबसे ज्यादा धान व गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया।
जगह जगह गिरे पेड़,एक घर की छत भी ढही
विगत दो दिनों से हो रही बरसात से मवई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पेड़ गिरे।क्षेत्रीय वनकर्मी हरिशंकर यादव ने बताया कि मखदूमपुर गांव समीप स्थित गैस एजेंसी के सामने एक अर्जुन का पेड़ गिरा जिससे लिंक मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ था।इसके अलावा पचलो चकपुरवा गांव के समीप व शारदा सहायक नहर पर कई पेड़ गिरे।सभी को टुकड़े में कर मार्ग को बहाल किया गया।पटरंगा मंडी निवासी सिताबी चौरसिया के घर की छत ढह गई।पटरंगा एसओ विवेक सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कही अनहोनी की सूचना नही मिली।फिरहाल मौसम को देख सभी हल्का दरोगा व सिपाही को एलर्ट किया गया है।
