रूदौली(अयोध्या) :आज होने वाली अंक सुधार परीक्षा का केन्द्र बदला
[हिन्दू इंटर कॉलेज रूदौली को बनाया गया नया परीक्षा केन्द्र,18 से जीजीआईसी रूदौली में होनी थी परीक्षा]
रूदौली(अयोध्या)! हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षाफल के अंक सुधार के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के एक केन्द्र में परिवर्तन कर दिया गया है। यह निर्णय परीक्षा केन्द्र में हुए जलभराव व लगातार अतिवृष्टि की वजह से लिया गया है। जिलाधिकारी की ओर से इस प्रकरण में तत्काल कार्रवाई की बात कही गई है।
राजकीय बालिका इंटर कालेज रूदौली में हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र संख्या 62008 व इंटरमीडिएट के परीक्षा केन्द्र संख्या 62508 निर्धारित है। हालांकि तीन दिनों से हुई लगातार बारिश की वजह से जीजीआईसी रूदौली के प्रांगण में अतिरिक्त जलभराव हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से दिए गए निर्देश के क्रम में परीक्षा केन्द्र में परीक्षा कराया जाना सम्भव नहीं है। जिसकी वजह से निकट के सहायता प्राप्त विद्यालय हिन्दू इंटर कालेज रूदौली को नवीन परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। खास बात यह है कि परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इंटर कालेज रूदौली की केन्द्र व्यवस्थापिका व केन्द्र स्तल पर नियत अन्य कर्मचारियों को ही नवीन परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 18 से छह अक्तूबर तक जीजीआईसी रूदौली में होने वाली परीक्षा अब नवीन परीक्षा केन्द्र हिन्दू इंटर कालेज रूदौली में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार होगी।उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र की समस्त जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापिका की होगी। दूसरी ओर विद्यालय को अन्य विभागीय कार्यों के लिए परीक्षा अवधि के दौरान शेष समय में खोलने की तैयारी की गई है। जिससे छात्र हित प्रभावित न हो।