अयोध्या : साकेत महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य पर लगा राज्यपाल आदेश के उल्लंघन का आरोप
महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने लगाया आरोप राज्यपाल से की शिकायत,कुलपति व जिलाधिकारी को भी भेजी है शिकायत की कॉपी मचा हड़कंप।
अयोध्या ! साकेत महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य को लेकर विवाद दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।इस समय कार्यवाहक प्राचार्य पर राज्यपाल के आदेश का अनुपालन ना करने का गंभीर आरोप असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के द्वारा लगाया गया है।इसको लेकर उन्होंने शिकायती पत्र कुलाधिपति राज्यपाल को भेजा है।साथ ही इसकी प्रति कुलपति व जिला अधिकारी अनुज झां को भी भेजा है।इन्होंने प्रकरण में कुलाधिपति के आदेश के अनुपालन हेतु कुलपति को निर्देशित करने की मांग की है।अपने शिकायती पत्र में डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने कहा है कि साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रबंध समिति द्वारा नियुक्त कार्यवाहक प्राचार्य के प्रकरण में हुए विवाद कुलपति द्वारा लिए गए निर्णय को न्याय हेतु वाद संस्थित किया गया था।जिसमें राज्यपाल के द्वारा आदेश 9 जून को पारित किया गया था जिसके अनुपालन किन्ही कारणों से 3 माह की अवधि बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ है उन्होंने आरोप लगाते हुए अपने शिकायती पत्र में कहा है कि राज्यपाल के आदेशानुसार कार्यवाहक प्रचार को योग्य वाह वरिष्ठ तम व्यक्त की प्राचार्य पद नियुक्त होने तक केवल प्रतिदिन का कार्य किए जाने की अनुमति है और कोई नीतिगत निर्णय न लिए जाने का आदेश इसके बाद भी कार्यवाहक प्राचार्य ने आदेशों के उल्लंघन करते हुए अनेकों नीतिगत निर्णय लिए हैं जिससे एक गलत परंपरा शुरू हुई है जो दुर्भाग्यपूर्ण है