….…..और अचानक भरभरा कर गिर गया दलित दिव्यांग का कच्चा मकान
बुजुर्ग को आई मामूली चोट बाल बाल बच गए अन्य परिवारीजन,पटरंगा थाना क्षेत्र के पालपुर गांव की घटना।
रूदौली(अयोध्या) ! एक दलित दिव्यांग अपने बच्चों के साथ घर के बाहर बैठा था।दिव्यांग पत्नी चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी लेने बाहर निकली थी।घर के बुजुर्ग पिता कमरे में झाड़ू रखकर निकल ही रहे थे कि कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया।जिसकी चपेट में आए घर के बुजुर्ग बट्ठूलाल कनौजिया को हल्की चोट लगी।बाकी सभी परिवारीजन बाल बाल बच गए।
घटना पटरंगा थाना अंतर्गत पालपुर गांव का है।गृह स्वामी बलराम कनौजिया ने बताया कि वो दिनभर मजदूरी कर घर पहुंचा ही था।कि बच्चे आ गए।व्व बच्चे को साथ मे लेकर घर के बाहर पड़ी चारपाई पर बैठ गया।कुछ ही पल बीते थे कि कच्चा मकान भरभराकर गिर गया।गलीमत रहा कि घर का एक कमरा बच गया।इन्होंने बताया कि तीन चार दिन हुई मूसलादार बारिश में ही उसके घर की दीवार चटक गई थी।लेकिन मेहनत मजदूरी कर गरीबी में परिवार का भरण पोषण ही मुश्किल है।घर बनवाना तो मेरे लिए सपना ही है।मेरी विकलांग पत्नी आंगनबाड़ी में सहायिका पद पर कार्यरत है इसलिए कोई सरकारी सहायता भी नही मिल पाई।पीड़ित ने कहा अब तो ऊपर वाले का ही भरोसा जैसे रखेगा रहेंगे।ग्राम प्रधान झन्नालाल ने बताया कि उन्हें नही पता है।वही कानूनगो राम दुलारे ने बताया सूचना नही मिला।