अयोध्या : कुक्कुट पालन पर बारिश का ग्रहण,करीब 5 हजार मुर्गियों की मौत
मवई(अयोध्या) ! बारिश थम गई लेकिन उसका कहर जारी है।जिसका बुरा असर कुक्कुट पालन पर पड़ा।इस बारिश के पानी की चपेट में आकर पांच पोल्ट्री फार्मो की करीब 5 हजार मुर्गियों की असमय मौत हो गई।मामला मवई ब्लॉक अन्तर्गत पूरेकामगार गांव का है।जहां पांच पोल्ट्री फार्म में बड़े पैमाने पर मुर्गी पालन का कार्य किया जाता है।पोल्ट्री फार्म मालिक दिनेश चंद्र रावत राकेश रावत राम सूरत रामलखन रावत सैय्यद अजीज अहमद ने बताया खेत के किनारे बने पांचों पोल्ट्री फार्मो में करीब 55 सौ मुर्गियां पाली गई थी।सभी मुर्गियां लगभग 25 दिन के ऊपर की थी।जिसकी अनुमानित लागत करीब साढ़े पांच लाख के आस पास की है।बारिश का पानी खेतों से पोल्ट्री फार्म के अंदर चली गई।दो दिन जब अंदर जाकर देखा तो 90%प्रतिशत मुर्गियां मर।जो बची थी वो भी बीमार होकर मर गई।