अयोध्या : मनरेगा से और अधिक विकसित किया जाएगा बसौड़ी का ग्रामीण हाट बाजार
तमसा के उद्गम स्थल पर ग्रामीण हाट बाजार का हुआ है निर्माण,मवई में स्थित उद्गम स्थल बसौड़ी पर हुई ग्राम पंचायत की बैठक में लिया गया निर्णय।
मवई(अयोध्या) ! जनपद के दो तहसीलों रूदौली व मिल्कीपुर में नाबार्ड योजना के तहत ग्रामीण हाट बाजार का निर्माण चल रहा है।रूदौली के मवई ब्लॉक स्थित तमसा के उद्गम स्थल पर इस हाट बाजार का निर्माण हो रहा है।15 लाख की लागत से बन रहे इस बाजार का 80% कार्य पूर्ण हो चुका है।अब तीन सेड रखना बाकी है।जिसको लेकर आज ग्राम विकास अधिकारी लाल जी चौरसिया की मौजूदगी में ग्राम पंचायत की एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में हाट बाजार के प्राकलन में सीमेंट सेट को लेकर ग्राम पंचायत सदस्यों ने आपत्ति करते हुए टीन सेड लगाने की मांग की।कार्यकारिणी के सदस्यों का कहना है क्षेत्र में बंदरों की भरमार है ऐसे में सीमेंट लगाना उचित नही है।इसके अलावा रोड से एक इंटर लॉकिंग रोड व नाली को मनरेगा योजना से स्वीकृत कराने की मांग रखी गई।जिस पर ग्राम प्रधान रहमतुलनिशा ने समर्थन करते हुए कहा कि ये पौराणिक तमसा उद्गम हमारी ग्राम पंचायत की विशेष पहचान है।इसे मनरेगा योजना से और अधिक विकसित किया जाएगा।ग्राम विकास अधिकारी लाल जी चौरसिया ने बताया कि वे शीघ्र जेई से स्टीमेट बनवाकर कार्य को प्रारम्भ करा देंगे।और तीन सेड का भी कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।इन दोनों सेड के नीचे 28 दुकानें लगेंगी।जिसमें आस पास के लोग अपने दुकानें लगा सकेंगे।
पंचवटी का भी होगा सुन्दरीकरण
बैठक में ग्राम पंचायत की ओर हाट बाजार के बगल स्थित पंचवटी के भी सुन्दरीकरण कराए जाने की मांग की।जिस पर ग्राम विकास अधिकारी लाल जी चौरसिया ने बताया कि उन्हें एक माली की तलाश है।शीघ्र ही इस पंचवटी वन वाटिका में विभिन्न प्रकाश के सुगंधित शोभकार पुष्प पौध का रोपण करवाएंगे।साथ ही वाटिका के चारों ओर गोलाकार पक्की सड़क का भी निर्माण कराएंगे।इसके लिए मनरेगा के अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है।