सीतापुर : बिसवां प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह की टीम ने दबोचे तीन शातिर अपराधी

बिसवां(सीतापुर) ! चोरी, नकबजनी और अवैध शस्त्र की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह की अगुवाई में संदिग्ध शातिरों को लेकर मिली सूचना पर नहर पटरी पुरैनी पुल की ओर पहुंची कोतवाली पुलिस को देखकर शातिरों ने फायर झोंक दिया। किसी तरह बचते बचाते पुलिस ने तीनों संदिग्ध शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार शातिरों के पास से अवैध असलहे, कारतूस, नगदी सहित कीमती जेवर व दो बाइकें बरामद की गईं।
कोतवाली बिसवां अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन संदिग्ध व्यक्ति जलालपुर की तरफ से नहर पटरी पकड़कर पुरैनी पुल की ओर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची ही थी कि इस बीच वाहनों के पास आने व पुलिस को देखकर शातिरों ने फायर झोंक दिया। किसी तरह पुलिस टीम द्वारा बचते बचाते तीनों शातिरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली बिसवां में कई केस दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी सकरन थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसी सैदापुर निवासी माधव मौर्य पुत्र नंद किशोर, थाना रेउसा के ग्राम बेदौरा निवासी उमेश बोट पुत्र पताली उर्फ पटाली लोध और थाना सकरन के ग्राम जालिमपुर निवासी आबिद अली पुत्र अजीमुल्लाह को एक अदद तमंचा 12 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, दो अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस, जेवरात एक जोड़ी हथफूल सफेद धातु, एक अदद जोड़ी पायल सफेद धातु व नकद रुपये 11400 सहित दो अदद बाइक बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शशांक पाण्डेय, रामेश्वर सिंह आदि शामिल रहे।
