अयोध्या:जिले के तीन परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प करवाएंगे प्रसिद्ध उदोगपति हरिओम तिवारी

अयोध्या:जिले के तीन परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण प्रसिद्ध उद्योगपति हरिओम तिवारी करवाएंगे। इसके लिए तीन विकास खंडों से कायाकल्प के लिए विद्यालयों की सूची बीएसए ने श्री तिवारी को सौंप दी है।
बताते चलें कि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति हरिओम तिवारी ने जनपद के तीन परिषदीय विद्यालयों को गोद लेने की बात कही थी। जनपद के तीनों विद्यालयों का कायाकल्प करवाने का जिम्मा श्री तिवारी ने उठाया है। इसके बाद बीएसए संतोष देव पांडेय ने शिक्षा क्षेत्र सोहावल से कम्पोजिट विद्यालय हरिबंधन पुर व बीकापुर से कम्पोजिट विद्यालय लुफ्तफाबाद और मसौधा से कम्पोजिट विद्यालय गौहनिया सहित तीन ब्लॉक से तीन विद्यालयों को चयनित कर कायाकल्प और सौंदर्यीकरण के लिए श्री तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूंछे जाने पर प्रसिद्ध उदोगपति और समाजसेवी हरिओम तिवारी ने बताया कि इन सभी विद्यालयों को आधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा। जो एक मॉडल के रूप में होगा।
