सीतापुर : इनामियां स्पेलिस्ट राजीव सिंह ने एक और 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर दबोचा

बिसवां के मियागंज निवासी हिस्ट्रीशीटर अपराधी कुर्बान अली पर जिले के कई थानों दर्ज है गोवध हत्या जैसे संगीन अपराध
सीतापुर ! पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने अपराध व अपराधियों के विरुद्ध एक विशेष धरपकड़ अभियान चला रहे है।इसी क्रम में बिसवां कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इनामियां स्पेलिस्ट राजीव सिंह व उनकी टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के एक और इनामियां अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।पकड़ा गया आरोपी बेहद शातिर का अपराधी है। इसके खिलाफ बिसवां और तालगांव में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
बताते चले इनामियां स्पेलिस्ट प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह इस समय सीतापुर जनपद में अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में जुट गए।अभी दो दिन पूर्व एक 25 हजार इनामियां अपराधी को जेल भेजने के बाद एक और इनामियां को दबोचने में कामयाबी हासिल की।इससे पहले राजीव सिंह अयोध्या व अमेठी के कई थानों की कमान संभालते हुए लगभग तीन दर्जन से अधिक इनामियां अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुके है।प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि बिसवां के मियागंज निवासी कुर्बान अली पुत्र कमर अली एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।आरोपी शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जो गोकशी, मादक तस्करी, अवैध शस्त्र व हत्या जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है। इसके विरुद्ध जिले के कई थानों पर विभिन्न संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज हैं।आरोपी करीब दो माह से अधिक समय से वांछित चल रहा था, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।मुखविर की सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को रेलवे क्रासिंग बिसवां के पास से गिरफ्तार किया।जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से जिसके एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी का चालान कर न्यायालय भेजा जा रहा है।इस गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक शशांक पाण्डेय, हेेेड कांस्टेबल नन्द किशोर, कांस्टेबल गौरव सिरोही, अभिषेक चन्देल, आरक्षी चालक विनोद कुमार तिवारी आदि शामिल रहे।
