अयोध्या : दशरथ कैकेई संवाद व राम वनगमन का दृश्य देख से भावुक हुए लोग
भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना ही रामलीला का असली मूलमंत्र : धर्मेंद्र सिंह “टिल्लू”
हिंदू मुस्लिम न देख कर हम आप सबसे पहले एक इंसान हैं : मो अली
रूदौली(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में चल रहे भव्य श्री रामलीला कार्यक्रम के चौथे दिन मंथरा कैकई संवाद, दशरथ कैकई संवाद तथा राम वनगमन की प्रस्तुति ग्रामीण कलाकारों द्वारा की गई।दशरथ कैकई संवाद के समय लोग भावुक हो उठे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र प्रताप सिंह “टिल्लू” शामिल हुए।इन्होंने राम के आदर्शों को बताते हुए कहा हमें भगवान श्रीराम जी से अनुसरण लेना चाहिए उनके आदर्शों पर चलकर समाज में जात-पात ऊंच-नीच भेदभाव को खत्म करने का कार्य करना चाहिए। कोई भी व्यक्ति अगर गरीब या असहाय है उसकी हर संभव मदद करनी चाहिए।
वहीं कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रुदौली द्वितीय मोहम्मद अली भी अपने साथियों के साथ शामिल हुए।इन्होंने मंच के माध्यम से कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन को हम सभी को आपस में मिलजुल करने चाहिए।और आदर्श राम लीला समिति के सभी सदस्यों को ऐसे भव्य आयोजन करने के लिए बधाई दी।