अयोध्या:रुदौली विधानसभा अंतर्गत ग्राम सभा मुजफ्फरपुर के ग्रामीणों ने बनाई चुनाव बहिष्कार की योजना
ग्राम सभा मुजफ्फरपुर के ग्रामीणों ने बनाई चुनाव बहिष्कार की योजना
स्थानीय विधायक व नेताओं की वादाखिलाफी से ग्रामीणों में रोष व्याप्त ग्रामीण करेंगे 2022 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार
रुदौली अयोध्या। ग्राम सभा मुजफ्फरपुर जाना पहचाना नाम लगातार चर्चा के केंद्र में बना हुआ नाम मुजफ्फरपुर की जनता ने ग्रामीण यतींद्र पांडे व संतोष पाठक के नेतृत्व में 2022 के चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है नेशनल हाईवे एनएच 27 से मुजफ्फरपुर , गोड़खड़ा ,अजरका गौरियामऊ, के रास्ते रुदौली जाने का बहुत ही आसान रास्ता है जिस के रास्ते से दर्जनों गांव का आवागमन है लेकिन स्थानीय नेताओं व मौजूदा विधायक सांसद वा की अनदेखी से मुजफ्फरपुर की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है और स्थानीय विधायक भी बीजेपी से रामचंद्र यादव है इसके पहले ग्रामीण संतोष कुमार पाठक एडवोकेट शरद यादव पत्रकार रमेश पांडे आदि ग्रामीणों के द्वारा पूर्व में ज्ञापन भी सौंपा गया था जिस पर विधायक के द्वारा आश्वासन दिया गया था की रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा बच्चों को जैसे टाफी लॉलीपॉप देकर बेवकूफ बनाया जाता है ठीक वैसे ही स्थानीय नेता जनता वा ग्रामीणों को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रहे है चाहे रामचंद्र यादव हो या सपा से पूर्व विधायक मंत्री रुश्दी मियां हो इन दोनों नेताओं से ही जनता त्रस्त हो चुकी है सिर्फ चुनावी वादों के अलावा इनके पास कुछ नहीं है जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य लगातार करते आ रहे हैं पिछले 10 वर्षों सपा से रुश्दी का रहा वा अभी 10वर्षों का कार्यकाल मौजूदा विधायक रामचन्द्र यादव का रहा जिसमें मुजफ्फरपुर जगदीशपुर से होते हुए गौरियामऊ संपर्क मार्ग की तरफ किसी भी नेता मंत्री सांसद विधायक का ध्यान नहीं दिया गया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों ही नेताओं को इसका अंजाम भुगतना होगा आने वाली 29 तारीख को पत्रकार संपादक यतीन्द्र पांडे व ग्रामीण पत्रकार संतोष कुमार पाठक भारत समाचार से सुनील मिश्रा साजन वीरेंद्र मिश्रा आनंद पाठक अभिलाख यादव एडवोकेट शरद यादव पत्रकार रमेश पांडे के नेतृत्व में ग्रामीणों की मीटिंग प्रस्तावित की गई है विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा इन दोनों नेताओं के गांव में बिल्कुल घुसने नहीं दिया जाएगा ।