अयोध्या : रूदौली को जातिवाद व भ्रष्टाचार से मुक्त कराएंगे-समाजसेवी विनोद सिंह
युवा मोर्चा की बैठक में समाजसेवी विनोद सिंह ने युवाओं में भरा जोश
रानीमऊ कार्यालय पर सम्पन्न हुई समाजसेवी युवा मोर्चा की बैठक
मवई(अयोध्या) : आगामी विधानसभा चुनाव में खुद को रूदौली विधानसभा से निर्दल प्रत्यासी घोषित कर चुके समाजसेवी विनोद सिंह की लोकप्रियता को देखते विपक्षी नेताओं में खलबली मच गई।रविवार को समाजसेवी विनोद सिंह के रानीमऊ कार्यालय में चार न्यायपंचायत के युवा कार्यकर्त्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक के अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महफूज खां व संचालन पटरंगा गांव के पूर्व प्रधान प्रभात वर्मा ने किया।
बैठक के दौरान अपने रानीमऊ कार्यालय पहुंचे समाजसेवी विनोद सिंह ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि मेरा कोई दल नही है।मेरा दल मित्रदल है।मेरे चुनाव लड़ने का उद्देश्य है।रूदौली में परिवर्तन करना है।इसीलिए साथ आएं बदलाव लाएं की मुहिम चला रहे है।यदि जनता ने मौका दिया तो सर्व प्रथम भ्रष्टाचार व जाति पात की राजनीति को जड़ से खत्म करने का पूरा प्रयास करूंगा।गरीब असहाय व अनाथ वेसहारा व्यक्तियों के लिए अपने निजी पैसे एक गांव बसाउंगा।इन्होंने युवा कार्यकर्त्ताओं से कहा कि हमें किसी से झूठा वादा नही करना है।वोट के लिए गरीबों की भावनाओं से नही खेलना है।लोग हमारा भरोसा करें।हम अच्छा करेंगे।बैठक में युवा मोर्चा टीम के कैप्टन रोहित चौधरी हिमांशु शुक्ला फहीम अहमद आशुतोष पांडेय अनूप मिश्रा बृजेश गुप्ता गुड्डू खां नफीस खां जयसिंह वर्मा राम मूरत रावत रमेश रावत परशुराम रावत आशीष मिश्र हरिशंकर निषाद आकाश शुक्ला मिंटू सिंह जितेंद्र पांडेय बुधई वर्मा सुनील श्रीवास्तव कमलेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।