…….तो अब पटरंगा थाने में खुले आसमान व टेंट के नीचे नही होगी कोई बैठक
पुलिस व आमजन के सहयोग से थाना परिसर में बन रहा भव्य सभागार कक्ष
खुले हवादार सभागार कक्ष में लगभग दो सौ लोगों की होगी व्यवस्था
निर्माण कार्य अंतिम दौर में,शीघ्र ही उद्घाटन की जारी होगी तिथि-एसओ
पटरंगा(अयोध्या) ! जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित पटरंगा थाने में एक भव्य सभागार कक्ष का निर्माण हो रहा है।हवादार इस सभागार कक्ष में लगभग दो सौ लोगों की बैठने हेतु व्यवस्था होगी।ये सभागार कक्ष पुलिस व आमजन के सहयोग से बन रहा है।एसओ पटरंगा विवेक सिंह ने बताया लगभग एक माह पूर्व शुरू हुए इस सभागार कक्ष का निर्माण अंतिम दौर में है।टाइल्स आदि का कार्य भी पूर्ण हो गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय के निर्देश उपरांत शीघ्र ही उद्घाटन की तिथि बताई जाएगी।
पटरंगा एसओ विवेक ने बताया जब इन्होंने पटरंगा थाने का चार्ज संभाला तो तीसरे दिन अधिकारियों के निर्देश पर हमें पहली पीस कमेटी की बैठक करनी पड़ी।क्षेत्र के तमाम सम्मानित प्रधान आदि गणमान्य नागरिक बैठक में उपस्थित हुए।बैठक शुरू होने से पूर्व बारिश शुरू हो गई।फिर हमारे क्षेत्र के सम्मानित लोगों को खड़े होकर पीस कमेटी की बैठक करनी पड़ी।मैं उस दिन बहुत शर्मिंदा हुआ।इस घटना के कुछ ही दिन बाद गैर जनपद एक दबिश में गया था।तो तैनात प्रभारी निरीक्षक एक सभागार कक्ष में क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक कर रहे थे।तभी मैंने सोंचा कि पैसा मेरा भले ही लग जाय लेकिन एक सभाकक्ष मैं भी अपने थाने में बनवाऊंगा।अधिकारियों से दिशा निर्देश व उनसे मदद लेते हुए मैंने कक्ष का निर्माण शुरू किया।और फिर धीरे धीरे क्षेत्र के कुछ गणमान्य नागरिकों ने सहयोग किया।और निर्माण पूरा हो गया।इस समय इस कक्ष में लाइट पंखा व टाइल्स का कार्य चल रहा है।जो तीन चार दिन में पूरा हो जाएगा।उसके बाद एसएसपी से समय मिलने के बाद उद्घाटन की तिथि बताई जाएगी।एसओ पटरंगा विवेक सिंह ने बताया इस सभागार कक्ष के निर्माण के बाद अब इस थाने में कोई बैठक खुले आसमान व टेंट के नीचे नही होगी।