November 22, 2024

अयोध्या : पटरंगा थाने में नवनिर्मित सभागार कक्ष का एसएसपी ने किया उदघाटन।

0

होमगार्ड व ग्राम प्रहरी कक्ष का भी हुआ शुभारंभ।

पुलिस स्टॉफ व आमजनमानस के सहयोग से एसओ विवेक सिंह ने कराया निर्माण

फोटो-नवनिर्मित सभागार कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन करते एसएसपी

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना में नवनिर्मित सभागार कक्ष होमगार्ड व ग्राम प्रहरी कक्ष का गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर उदघाटन किया।उद्घाटन के उपरांत नवनिर्मित सभागार कक्ष में बैठे क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों व ग्राम प्रधानों का परिचय प्राप्त करते हुए सभी का आभार किया।और कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है।इसका सहयोग इसी प्रकार से करते रहे।गांव से जुड़ी जो भी सूचना हो वह पुलिस को बताएं।इससे अपराध नियंत्रण किया जा सकता हैं।
बताते चले पटरंगा थाना परिसर में कार्यालय के अलावा एक बैरक व कुछ कमरों का निर्माण पहले से था।लेकिन समय के अनुसार थानों पर स्टॉफ बढ़ते गए।पुलिसकर्मियों को स्वयं उठने बैठने में दिक्कत थी।इस समस्या को देखते हुए एक वर्ष पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने थाना परिसर में चार नए कमरों का निर्माण कराया।समस्या कुछ कम हुई लेकिन बैठकों व होमगार्ड ग्राम प्रहरियों के लिए समस्या अब भी बनी थी।जिसे थाने की कमान संभाल रहे एसओ विवेक सिंह ने पुलिस स्टॉफ व आमजनमानस के सहयोग से खत्म किया।इन्होंने लोगों के सहयोग से एक 200 सीट का भव्य सभागार कक्ष का निर्माण कराया।इसके अलावा होमगार्ड कक्ष ग्राम प्रहरी कक्ष के अलावा एक आरक्षी बैरक कक्ष का भी निर्माण कराया।जिसका गुरुवार को अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने उद्घाटन किया।
इस मौके पर रुदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र प्रसाद तिवारी, हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव,एसआई हरिवंश यादव,गुलाम रसूल राम किशुन यादव सिद्धांत आर्या नागेंद्र सिंह,सुशील सिंह संजय कुमार आशीष मो0 आरिफ खा, इस्तिखार अहमद, संजय कुमार सावन,गुड्डू खा,उमाकांत यादव नसीम खा सहित क्षेत्र के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

छिटपुट अपराधों को रोकने के लिए गांव में गठित करें टीम

पटरंगा थाने में नवनिर्मित सभागार कक्ष का उद्घाटन करने आये एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुलिस को एक टीम करने के लिए निर्देश दिया है।एसएसपी ने कहा पुलिसकर्मी अपने अपने बीट के गांव में चौकीदार के साथ चार अन्य संभ्रांत नागरिकों की टीम गठित करें।और उनसे लगातार संवाद स्थापित कर गांव की हर क्रियाकलाप पर नजर रखें।और टीम में जुड़े गांव के सदस्य भी हर छोटी बात की सूचना पुलिस को दे।क्योंकि छोटी छोटी बाते ही मिलकर बड़े अपराध जन्म देती है।इसलिए आपकी समय से सूचना पर आपकी मित्र पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में सफल होगी।

कम्बल पाकर ग्राम प्रहरीयों के खिले चेहरे

पटरंगा थाना में आयोजित उदघाटन समारोह में आए अयोध्या जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने कड़ाके की ठंड शुरु होने से पूर्व ही थाने पर तैनात क्षेत्र के ग्राम प्रहरीयों में कंबल वितरित किया।एसएसपी ने सभी ग्राम प्रहरियों को सचेत करते हुए कहा कि ठंडी शुरू हो गई है।आप लोग गांव में भ्रमण करते समय गर्म वस्त्र जरूर पहने और लोगों को जागरूक करो कि जिस दिन कोहरा हो बाइक आदि वाहन धीमे गति से चलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading