सामूहिक दुर्दुरिया में 51 सौ मात्रशक्तियों ने की औसान मैया की पूजा
सामूहिक दुर्दुरिया में 51 सौ मात्रशक्तियों ने की औसान मैया की पूजा।
समाजसेवी विनोद सिंह ने सभी मातृ शक्तियों को अंगवस्त्र भेंटकर लिया आशीर्वाद।
विकासखंड मवई के हिन्द गांव स्थित सातो बहनी मंदिर में हुआ भव्य आयोजन।
मवई संवाददाता ! रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड मवई अन्तर्गत हिन्द गाँव में स्थित सातो बहनी मंदिर के विशाल प्रांगण में सामूहिक दुर्दुरिया का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में लगभग 4 दर्जन गांवों की 5100 महिलाओं ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजेवी विनोद सिंह मौजूद रहे।
बता दें कि विगत कार्यक्रम की भांति मंगलवार को हिन्दगांव(गडहा गांव)स्थित प्राचीन सातो बहनी मंदिर में एक विशाल दुरदूरिया का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन कर रहे पटरंगामंडी के सामाजिक कार्यकर्त्ता अनिल मिश्र ने बताया कि औसान मैया के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के लगभग चार दर्जन गांवों की मातृ शक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमें क्षेत्र के मत्था नेवादा पारा पहाड़पुर मीरमऊ भवानीपुर महमूदमऊ बहेड़ी शेरपुर दीवाना का पुरवा रतनपुर द्वारिकपुर मल्लाहन पुरवा अमराई गांव रेछ उमापुर बाबा बाजार बहांपुर बदलेपुर सहित आदि गांवो की महिलाओं ने भाग लिया।औसान मैया की पूंजा में मौजूद सभी मातृ शक्तियों को गुड़ ,चना व लाई एवं उनके सिंगार हेतु सामग्री दी गई।उसके बाद सभी ने विधिविधान से पूजन अर्चन की।तत्पश्चात सभी को सामूहिक रूप से कथा सुनाई गई।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी विनोद सिंह ने सभी महिलाओं को अपने हाथों से अंग वस्त्र देकर उनसे आशीर्वाद लिया और सभी से हाथ जोड़ कर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार प्रकट किया।इस अवसर पर मवई प्रथम के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महफूज खां एडवोकेट अनिल तिवारी आलोक सिंह राम कृपाल रावत हनुमान दत्त पाठक आशीष सिंह कमलेश वर्मा गुड्डू खां महफूज खां प्रभात वर्मा धर्मेंद्र प्रताप सिंह मिंटू असलम तेज बहादुर सिंह प्रताप बहादुर सिंह शिव कुमार तिवारी अरविंद कुमार व्यास जी हिमांशु शुक्ल राज कुमार गुप्ता अनिल गुप्ता दिनेश वैश्य हरिश्चन्द्र अवस्थी चंद्रराज गुप्ता दान बहादुर गुप्ता मालिक राम रावत रामदीन रावत शिव बरन कोरी श्याम लाल पाल मनोज पांडेय अंशु शुक्ला आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
बॉक्स
कार्यक्रम में बही सौहार्द की गंगा
हिन्द गांव में आयोजित सामूहिक दुर्दुरिया के कार्यक्रम में मानो सौहार्द की गंगा बह रही थी।एक तरफ जहां हिन्दू सम्प्रदाय के लोग महिलाओं को बैठाने व सामग्री पहुंचाने में जुटे रहे।वही पुंराय ग्राम प्रधान सरफराज अहमद, बघेडी बीडीसी राम करन रावत,संदीप यादव,जयकुमार यादव,मिश्री लाल,लल्लू चौहान, गुड्डू खां महफूज तौफीक अहमद आदि लोग ट्रैक्टर पिकप आदि साधनों से महिलाओं को गांव से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने में जुटे रहे।कहना गलत न होगा कि इस कार्यक्रम में जहां आस्था उमड़ रही थी।वही आपसी एकता की मिशाल भी कायम कर रही थी।