November 21, 2024

भाजपा ने लोगों को ठगा ,सपा भाजपा की बी टीम – सतीश चंद्र

0

सुल्तानपुर अमेठी और लंभुआ विधानसभा से घोषित किए प्रत्याशी

मिल्कीपुर मे बसपा का मंडलीय जनसभा संपन्न

मिल्कीपुर,अयोध्या।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित डॉ बद्री प्रसाद सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आयोजित मंडल स्तरीय जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा कि दोनों ही दल मिल कर दंगे कराते हैं। जनसभा के दौरान राष्ट्रीय महासचिव ने सुल्तानपुर से डा डी एस मिश्रा,
लम्भुआ से उदयराज वर्मा और अमेठी से रागीनी तिवारी को पार्टी का प्रत्याशी भी घोषित किया। रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के रामगंज के पास बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में पार्टी की मंडलीय जनसभा आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा रहे। जनसभा में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव का बसपा नेताओं द्वारा भारी भरकम मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का काम हुआ था और इस बार भी चाहे ब्राह्मण समाज हो या कोई अन्य समाज सभी ने मिलकर तय किया है कि जैसे 2007 में जनता ने बसपा की सरकार बनाई थी उसी तरह आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि 10 दिन में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी। सभी लोग जी जान से लग जाओ और बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी तभी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा सफल होगा। बीते 23 जुलाई को हमने अयोध्या से ही जनसंपर्क शुरुआत कर दिया है। हमारे साथियों हम अपने नेता का संदेशा पहुंचाने आए हैं। आप लोग अयोध्यावसी हैं, अयोध्या में आपने देखा कि अयोध्या का विकास कहां दिखाई दे रहा है। अयोध्या के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का बजट हर 3 महीने में निकल रहा है और कहते हैं अयोध्या में हमने काम किया है लेकिन सड़के आज भी टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भगवान के नाम पर वोट मांगने का काम किया है। सपा पहले भी भाजपा की बी टीम थी और आज भी है। दिल्ली में सपा के मुखिया मुलायम सिंह मोहन भागवत के साथ सोफे पर बैठ कर की चर्चा करते हैं। भाजपा ने झूठे वादों की फली लगाकर जनता को ठगा है। उन्होंने महिलाओं से कहा जिन्होंने हम सुरक्षा देंगे आप हमें वोट कीजिए लेकिन कोई सुरक्षित नहीं है। हर 2 घंटे में महिला के साथ दुराचार एवं बलात्कार हो रहा। उन्होंने महंगाई पर तंज कसा। भाजपा ने तीन काले कानून लाकर जनता और किसानों को ठगा है। बैंकों को बेचने का काम भाजपा कर रही है। उन्होंने कहा कि सारे सरकारी प्रतिष्ठान पूंजीपतियों के हाथ बेचने का काम भाजपा सरकार कर रही है। बेरोजगारों पर लाठियां बरसाई जा रही है। ब्राह्मण समाज बुलडोजर से डरने वाला नहीं है। ब्राह्मण समाज से इतनी नाराजगी है कि की खुशी दुबे जो साढ़े 16 साल की थी उसे भी जेल मे डाल दिया। उसके पति का एनकाउंटर करा दिया गया। भाजपा के लोग सिर्फ धर्म के नाम पर ही राजनीति करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार में मंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि 4 किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने का काम किया है, लेकिन सरकार ने उन्हें नहीं हटाया। मौजूद लोगों से अनुरोध किया कि आने वाली सन 2022 में बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें और आप लोग यह संपूर्ण संकल्प लें कि आप लोग बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि जनता त्रस्त है और भाजपा के कारनामों से बौखलाई है। विधानसभा चुनाव में इस को समूल उखाड़ कर गंगा जी में डुबोने का काम करेगी। जनसभा को दर्जनों पूर्व मंत्री एवं बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया। जनसभा का संचालन मंडल कोऑर्डिनेटर एवं मंडल प्रभारी पवन कुमार ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से बसपा नेता करुणाकर पांडे,
कृष्ण कुमार पासी, दिलीप कुमार विमल, कक्कू पासी, मीरा देवी पत्नी हरिनाथ पासी कक्कू, राम गोपाल कोरी, अमरनाथ शर्मा, योगेन्द्र गौतम, ओमप्रकाश यादव, हरीराम कोरी,चन्द्र कुमार कोरी, देवेन्द्र कुमार सहित तमाम पूर्व मंत्री एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading