बाराबंकी : आलियाबाद चौकी प्रभारी ने गरीबों को वस्त्र देकर मनाया मकर संक्रांति पर्व

अलियाबाद(बाराबंकी) ! बढ़ते ठंड को देखते हुए दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत अलियाबाद चौकी के प्रभारी अजय कुमार पाण्डेय ने अपनी पत्नी के साथ दिव्यांग और बुजुर्ग महिला समेत 11 लोगो को मकर संक्रांति पर साड़ी और कम्बल वितरित किया।दरोगा अजय कुमार पाण्डेय की पत्नी ने सबसे पहले आए दिव्यांग समेत 11 लोगो को नास्ता कराया उसके बाद साड़ी और कम्बल देकर 100-100 रुपए भी दान दिए। ठंड में कंबल मिलने पर दिव्यांगों ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि कंबल मिलने से उन्हें ठंड से राहत मिलेगी।दरोगा अजय पाण्डेय इससे पहले भी अपने अच्छे कार्यों को लेकर कई बार सुर्खियों में आ चुके है।एक महीने पहले ही दरोगा ने अपने वादे के अनुसार एक गरीब बेटी की शादी में 10 हज़ार रुपये देकर उसे आशीर्वाद दिया था।
