फैक्ट चेक: अमित सिन चौहान की मुलायम सिंह के साथ पुरानी तस्वीर ,सपा में जाने को लेकर वायरल

अयोध्या:
क्या भाजपा नेता व बिकापुर विधायक प्रतिनिधि अमित अमित सिंह चौहान सपा में जा रहे है??सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.
https://www.facebook.com/groups/210399073231645/permalink/961620664776145/
पोस्ट में लिखा है कि भाजपा में टिकट नही मिला तो बिकापुर विधायक सपा में भागने लगे,थाम सकते है सपा का दामन।
पड़ताल: हमारी टीम ने पड़ताल की तो पाया कि ये फोटो 2020 की जा जब अमित सिंह चौहान अपनी शादी का निमंत्रण देने मुलायम सिंह के पास गए थे और भेंट की थी
ऐसी ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खोजने पर 2020 की मिली जिसमे यही फ़ोटो लगी थी
दावा
भाजपा में टिकट नही मिला तो बिकापुर विधायक सपा में भागने लगे,थाम सकते है सपा का दामन।
निष्कर्ष
ये फ़ोटो पुरानी है : अमित सिंह चौहान ने हाल में कोई मुलाकात टिकट को लेकर मुलायम सिंह से नही की
झूठ बोले कौआ काटे
जितने कौवे उतनी बड़ी झूठ
- कौआ: आधा सच
- कौवे: ज्यादातर झूठ
- कौवे: पूरी तरह गलत
