रूदौली(अयोध्या) : जिले की तीन नामचीन हस्तियों ने कामाख्या देवी धाम पहुंच किया दर्शन
रुदौली(अयोध्या) : वरिष्ठ उद्योगपति व अयोध्या जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सिंह एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख वरिष्ठ नेता रुदौली सर्वजीत सिंह तथा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे तीनों नामचीन हस्ती आज सुबह रुदौली के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थान मां कामाख्या देवी धाम पर पहुंचकर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। तथा देवी मां से क्षेत्र में अमन चैन व सर्व समाज के सलामती की दुआ मांगी।ज्ञात हो पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वजीत सिंह तथा वरिष्ठ समाजसेवी विनोद सिंह के बीच एक अरसे से किसी बात को लेकर मतभेद चला आ रहा था।लेकिन दोनों दिग्गजों ने विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पूर्व आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक पायदान खड़े हुए।इतना ही नही आज इन दोनों के साथ एक और नामचीन हस्ती जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडेय भी रूदौली विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में दिखे।आज इन तीनों लोग क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की।वहीं राजनैतिक जानकार इस भारी भरकम काफिले के साथ रुदौली विधानसभा में निकले इन तीनों महारथियों के अलग-अलग मायने भी निकाल रहे हैं।राजनैतिक पंडित तो यहां तक बता रहे हैं यह आज का दौरा रुदौली में बदलाव के लिए था।जिसकी मुहीम समाजसेवी विनोद सिंह ने चलाई थी।कुछ लोग तो यहां तक बताते है।कि समाजसेवी राजन पांडेय ने रूदौली के बसपा प्रत्यासी रुश्दी मियां को अपना समर्थन दिया है।और उनके पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील कर रहे है।फिलहाल तीनों नामचीन हस्तियां एक साथ रूदौली क्षेत्र में भ्रमण करने को लेकर रूदौली विधानसभा के मतदाताओं में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।कि कही समाजसेवी राजन पांडेय के साथ साथ दो अन्य महारथियों का समर्थन बसपा प्रत्यासी को तो नही।यदि ऐसा हुआ तो बसपा पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।इसको लेकर भाजपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में भी बड़ी ख़लबली है।