मवई(अयोध्या) ! नहर में कूदी विवाहिता का दूसरे दिन भी नही लगा सुराग
स्टीमर पर बैठ एसडीआरएफ की टीम लगातार कर रही खोजबीन
मवई थाना क्षेत्र के नेवाजपुर गांव समीप नहर में महिला ने लगाई थी छलांग
मवई(अयोध्या) ! शारदा सहायक नहर में गुरुवार को कूदी विवाहिता का 24 घण्टे बाद भी पता नही चल सका।दूसरे दिन भी राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ )की टीम नहर में स्टीमर के साथ उसको खोजते रहे।
ज्ञात हो कि गुरुवार को दिन में मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नूर अलीपुर मजरे नेवरा के स्व0 सुरेश रावत की पुत्री सुनीता 25 वर्ष घर से निकल कर ग्राम नेवाजपुर के सामने शारदा सहायक नहर की तरफ जा रही थी।बताते हैं कि सुनीता मानसिक रूप से ग्रस्त थी।नहर की तरफ जाती देखकर उसकी मां भी पीछे पीछे उसको पकड़ने के लिये जा रही थी।जब उसकी मां नहर पर पहुंची तो सुनीता अचानक लापता हो गयी।नहर के किनारे उसकी मां पहुंची तो देखा कि सुनीता के दोनों चप्पल पड़े थे।इस पर उनको शंका हो गयी के सुनीता शायद नहर में कूद गई।उसकी मां को परेशान देख आस-पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये और सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी।सूचना पाकर सीओ रूदौली सुरेंद्र प्रताप तिवारी प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल लगाकर उसकी तलाश की।जब गोताखोर महिला को ढूंढने में असफल रहे तो फिर राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ) की टीम को लखनऊ से बुलाया गया।टीम गुरुवार देर रात घटनास्थल पर पहुंची।शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम मवई पुलिस के दो सिपाहियों मनोज कुमार यादव तथा देवराज सिंह को लेकर स्टीमर पर चढ़कर दिन भर शारदा सहायक नहर की खाक छानती रही लेकिन सुनीता का कोई सुराग नही लग सका।समाचार लिखे जाने तक टीम सुनीता को खोजने में लगी थी।लेकिन उसका कही सुराग नही लग सका था।