लापता विवाहिता का पांचवे दिन नहर से बरामद,आखिर वही हुआ जिसकी परिजनों ने जताई थी आशंका
…..आखिर वही हुआ जिसकी परिजनों ने जताई थी आशंका
लापता विवाहिता का पांचवे दिन नहर से बरामद हुआ शव
मवई थाना क्षेत्र के नहर में कूदी विवाहिता का खंडासा में मिला शव
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना क्षेत्र से लापता 25 वर्षीय विवाहिता के शव को खंडासा पुलिस ने बरामद किया।ये शव शारदा सहायक नहर के दक्षिणी छोर से बरामद हुआ।अब ये स्पष्ट हो गया है कि परिजन जिस बात पर आशंका व्यक्त कर रहे थे वही सच साबित हुआ।
बताते चले कि बताते चले कि मवई थाना क्षेत्र के ग्राम नूर अलीपुर मजरे नेवरा निवासी स्व0 सुरेश रावत की पुत्री सुनीता 25 वर्ष का विवाह पटरंगा थाना क्षेत्र के चक्का गांव से हुआ था।विगत कुछ दिनों से सुनीता की मानसिक स्थित खराब होने की बात कहते हुए ससुरालीजन उसे उसके मायके नूरअली पुर छोड़ आए थे।गुरुवार को महिला अचानक अपने घर से निकलकर ग्राम नेवाजपुर के समीप शारदा सहायक नहर की पटरी पर चल पड़ी।जब तक विवाहिता की मां वहां पहुंचती उससे पहले वो वहां से गायब हो गई थी।नहर की पटरी पर लापता विवाहिता के दोनों चप्पल मिलने से परिजन आशंका व्यक्त कर रहे है कि विवाहिता नहर के पानी में गिर गई है।सूचना पाकर सीओ रूदौली सुरेंद्र प्रताप तिवारी प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल लगाकर उसकी तलाश की।जब गोताखोर महिला को ढूंढने में असफल रहे तो फिर राज्य आपदा मोचन बल(एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया।टीम ने दो दिन रात खोजबीन की लेकिन विवाहिता का सुराग नही लगा।परेशान होकर टीम वापस चली गई।सोमवार को उसकी लाश को खंडासा पुलिस ने नहर से बरामद किया है।शव की पहचान लापता विवाहिता के भाई राजेश रावत ने कर ली है।
पानी के तेज बहाव में बहकर आगे निकल गई विवाहिता-सीओ
रूदौली पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र प्रताप तिवारी ने बताया की नहर में विवाहिता के गिरने की बात सामने आते ही वे तुरंत धधुवारा फॉल को खुलवाकर नहर के पानी को कम कराया और गोताखोरों की मदद से तत्काल खोजबीन कराई।लेकिन जब तक ये सारे प्रयास होते महिला का शव पानी के तेज बहाव में आगे बह गया।जो पांचवे दिन खंडासा थाना क्षेत्र में मिला।