अयोध्या : नसबंदी शिविर में 20 महिलाओं ने कराया आपरेशन,मिली प्रोत्साहन राशि
मवई(अयोध्या) ! सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मवई में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक महिलाओ ने नसबंदी कराई।नसबंदी के बाद महिलाओं को प्रोत्साहन राशि भी दी गई।इसके अलावा चिकित्सकों ने खान पान में सावधानी बरतने की सलाह दी।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के बैनर तले आयोजित नसबंदी शिविर में सुबह से ही महिलाओं का आना जाना रहा। कैंप में मौजूद कॉट टीम ने दोपहर तक पंजीयन कराया।इसके बाद नसबंदी शुरू हुई।इस तरह से कुल 20 महिलाओं की नसबंदी की गई।सीएचसी अधीक्षक डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि कैम्प में सभी महिलाओं की नसबंदी कराई गई। इस दौरान प्रोत्साहन के तौर पर दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी उनके खाते में डाली गई।साथ हो प्रोत्साहित करने वाली आशाओं को भी 300 रुपये दिया गया।सीएचसी पर तैनात बीपीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण का सबसे कारगर उपाय नसबंदी ही है।जिसमे महिला या पुरुष किसी को भी किसी भी परेशानी का सामना नही करना पड़ता है।