पटरंगा(अयोध्या) : छप्पर में लगी आग पूरी गृहस्थी जलकर राख
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच आग से घिरे पालतू गोवंश की बचाई जान
पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव की घटना।
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना अंतर्गत गनौली गांव में रविवार की रात अचानक एक छप्पर में आग लग गई।जिससे घर में रखी गृहस्थी जलकर राख हो गई।गलीमत रही कि गृहस्वामी के पालतू गोवंश को ग्रामीणों ने बचा लिया।
जानकारी के मुताविक गनौली गांव के निवासी लल्लन कुमार साहू के घर के बाहर रखे छप्पर में रविवार की रात लगभग 8 बजे अचानक आग लग गई।आग से घर में रखे सरसो गेंहू मटर पशुआहार तख्त कुर्सी मेज सहित समस्त गृहस्थी जलकर राख हो गई।अग्निपीड़ित परिवार की गोहार पर ग्रामीणों सहित भाकियू के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे मौके पर पहुंचे।और लल्लन की पालतू गाय बछिया को सुरक्षित बाहर निकाल आग बुझवाने में मदद किया।किसान नेता ने इस अग्निकांड की सूचना पुलिस व डीएम को दी।सोमवार की सुबह हल्का लेखपाल शैलेंद्र दूबे ने मौका मुआयना कर आग से हुए नुकसान का आकलन किया।और रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दिया।श्री दूबे ने जिला प्रशासन से मांग की अग्नि पीड़ित परिवार को आवास व आर्थिक सहायता दिलाई जाए।साथ ही कहा कि रुदौली फायर ब्रिगेड स्टेशन का सीयूजी नंबर न होने से क्षेत्र में होने वाली अग्निकांड में तत्काल मदद नही हो पाती है।इस वजह से श्री दूबे ने मांग किया है कि रुदौली फायर स्टेशन का नंबर सभी सार्वजनिक स्थानों पर लिखवाया जाए जिससे अग्निकांड जैसी घटना पर तत्काल काबू पाया जा सके।