…….और आग में तबाह होने से बच गए जंगल के मासूम पौधे
हाइवे के किनारे स्थित कुशहरी जंगल में लगी थी आग
सूचना मिलते ही गस्त पर रहे वनकर्मियों ने तत्काल सतही आग पर पाया काबू
मवई(अयोध्या) ! जिले के पश्चिमी सीमा पर स्थित कुशहरी जंगल में सोमवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई।जंगल से धुआं उठता देख गस्त में रहे वनकर्मियों ने तत्काल मौके पर पर पहुंच रमई इंदारा के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया।और जंगल में लगे हजारों मासूम पौधों की जान बच गई।
बताते चले कि भीषण गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है।जिसको लेकर अब क्षेत्र में अग्निदेव ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है।जरा से भी चूक किया तो सब जलकर स्वाहा हो जाएगा।वो चाहे आपका मकान दुकान व छप्पर हो या फिर जंगल।इसीलिए सावधान रहें।सोमवार की दोपहर हाइवे के किनारे जंगल मे आग लगी थी।गलीमत रहा कि वनकर्मी वही पास में गश्त कर रहे थे।नही बहुत सारे कीमती पेड़ पौधे जलकर असमय नष्ट हो जाते।क्षेत्रीय फारेस्टर नरेंद्र राव ने बताया कि किसी बीड़ी आदि पीने वाले नासमझ राहगीर की वजह से आग लगने की आशंका है।हालांकि आग सतही ही थी।जिसमें सूखी।पत्तियां आदि जली है।मौके पर पहुंच तत्काल बुझा दिया गया।कोई नुकसान नही हुआ।इन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि जंगल आदि में कोई अधजली बीड़ी व माचिस आदि न फेंके।नही आग लगेगी तो छोटे पौधे जल जाएंगे।