अयोध्या:पटरंगा-रेप व हत्या के मामले में फरार 25 हजार का इनमियाँ अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में लगभग 4 माह पूर्व एक युवती का शव गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था।पीईएम रिपोर्ट में गला दबाकर मौत होने की पुष्टि हुई थी।मामले में परिजनों ने थाने की तहरीर दी।
बता दें कि पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को आए दिन झटके आया करते थे। उसके घर वाले उसको गांव के ही भगेलु पुत्र गदर नाम का युवक झाड़ू का इलाज करता था 1 दिन शाम को झाड़-फूंक के बहाने लेकर गांव के बाहर गया।लेकिन घर वालों को वहां पर आने से रोक दिया।काफी देर तक ना आने पर जब परिजनों ने जाकर देखा तो वहां कोई नहीं था।रात भर खोजबीन की लेकिन कहीं पर पता नहीं चल सका। दूसरे दिन गांव के बाहर गन्ने के खेत में 20 वर्षीय युवती का शव परिजनों ने पाया।सूचना पर पहुंची पटरंगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।युवती की हत्या के 4 माह बाद आखिरकार पटरंगा पुलिस ने हत्या के आरोपी को सीवन बाजिदपुर गांव के समीप जंगल से गिरफ्तार कर लिया।वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ₹25000 पुरस्कार की घोषणा की थी जिसके विरुद्ध स्थानीय थाना पटरंगा में धारा 302 201 376 आईपीसी वा 3(2)एससी एसटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया था तभी से यह फरार चल रहा था जिसे पटरंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
