अयोध्या : कैंट थाने की आद्योगिक चौकी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पांच बाइक सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार
अयोध्या ! जिले के कैण्ट कोतवाली अंतर्गत आद्योगिक चौकी की पुलिस को बाइक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस टीम ने बाइक चोर संतोष और लोकेश को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक भी बरामद हुई है।पुलिस टीम को ये सफलता कैण्ट थाना प्रभारी अरूण प्रताप सिंह के नेतृत्व में मिली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आद्योगिक पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी अपनी टीम के साथ जगदीशपुर नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर की सूचना पर रौनाही थाना क्षेत्र के रतनाभारी निवासी संतोष निषाद उर्फ बाबी पुत्र रामदेव एवं अम्बेडकरनगर जिले के मुबारकपुर टांडा निवासी लोकेश शुक्ल पुत्र अनिल शुक्ल को गिरफ्तार किया।ये दोनों एक चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए जगदीशपुर नहर पुलिया की तरफ जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा। मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट बदला हुआ था। इन दोनों आरोपितों की निशानदेही पर अन्य चार बाइक पुलिस ने बरामद की। आरोपित संतोष के खिलाफ विभिन्न थाने में एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके आगे की विधिक कार्यवाही की गई है। आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मीरनघाट उपनिरीक्षक शिवानन्द यादव, चौकी प्रभारी सहादतगंज अभिमन्यु शुक्ल, चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र अभिषेक त्रिपाठी, कांस्टेबिल महेन्द्र कुमार, शैलेष सिंह, विशाल सरोज, अभयराज सिंह, मंजेश सिंह शामिल रहे।
