अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किए गए डा0 अजय मिश्र
लखनऊ ! प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस के अवसर पर लखनऊ कैसरबाग प्रदेश मुख्यालय पर बड़े धूमधाम से मनाया गया यह कार्यक्रम रेडक्रास के जनक हेनरी डोनाल्ड के जन्म दिवस के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज मनाया जाता है।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जो रेडक्रास की प्रदेश अध्यक्षा भी है ने मंच की अध्यक्षता की तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री तथा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्रीमान बृजेश पाठक की भी गरिमामय उपस्थिति रही।इस कार्यक्रम में कोरोना काल एवं पूरे सत्र में विशिष्ट एवं अति विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहन स्वरूप महामहिम ने प्रशस्ति पत्र दिया।जिसमें अयोध्या जिले का वर्चस्व रहा। महामहिम तथा उप मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से पुरस्कृत किए जाने वालों में डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सेंट जॉन एंबुलेंस में विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पदक मिला था।सेंट जॉन एंबुलेंस में उत्कृष्ट कार्य के लिए उनका प्रतिनिधि के रूप मे महामहिम ने उन्हें गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र उनके प्रतिनिधि के रुप में महामहिम राज्यपाल ने प्रदान किया। इसके अतिरिक्त श्री आशीष शर्मा एवं पवन कुमार शर्मा तथा डॉ अजय कुमार मिश्र एवं मनोज कुमार वर्मा को राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। का. सु. साकेत महाविद्यालय अयोध्या की सेंट जॉन एंबुलेंस एवं नर्सिंग बिग्रेड ने महामहिम एवं उपमुख्यमंत्री की अगुवानी की।और पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे रहे।इस कार्यक्रम में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड की इकाई का नेतृत्व डॉ अजय कुमार मिश्र एवं सेंट जॉन एंबुलेंस नर्सिंग ब्रिगेड का नेतृत्व श्री मनोज कुमार वर्मा वर्मा ने किया। जिसमें निम्नलिखित वॉलिंटियर्स ने प्रतिभाग किया जिनके नाम है क्रमशः रमेश यादव, आदेश मोहन, अभिषेक कुमार तिवारी, अभिषेक कुमार शुक्ला, पंकज मौर्या, नूरजहां सिद्दीकी,ज्योति, पलक, श्रेया, आंचल आदि लोग रहे।