लखनऊ : नेशनल हाईवे के 202 किमी पर होगा वृक्षारोपण
लखनऊ ! पूर्वांचल के वाराणसी व गोरखपुर के समीपवर्ती नेशनल हाईवे के दोनों किनारों पर 202 किमी भूमि पर वृक्षारोपण कराया जाएगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के साथ महिला सशक्तीकरण के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।उन्होंने कहा कि हाईवे निर्माण में जिन पेड़ों को काटा गया होगा उनकी प्रतिपूर्ति वृक्षारोपण करके किया जाना जरूरी है। यह महिलाओं की आजीविका का अलग माध्यम बनेगा। इसके अलावा वृक्षों से प्राप्त फलों को बाजार में बेचकर व पत्तों की जैविक कंपोस्ट बनाते हुए महिलाओं द्वारा अतिरिक्त आय भी अर्जित की जा सकेगी।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला आजीविका संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और एनएचएआई द्वारा वृक्षारोपण के लिए करार हो चुका है। वाराणसी व गोरखपुर के करीब 311.84 किमी के सात पैकेज पर वृक्षारोपण किए जाने के लिए 202 किमी भूमि चैनेज पर 1.63 लाख पौधे रोपित किए जाने का खाका तैयार किया गया है। भूमि का मालिकाना हक एनएचएआई के पास ही रहेगा और इस पर वृक्षारोपण के बाद महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अगले 5 साल तक पौधों की देखरेख भी की जाएगी। संबंधित जिलों के उपायुक्त( आजीविका मिशन) और एनएचएआई के संबंधित अधिकारी साइट का निरीक्षण करेंगे। पौधरोपण सत्यापन के बाद एनएचएआई, ग्रामीण आजीविका मिशन को धनराशि देगा। 50 प्रतिशत धनराशि पौधरोपण के पहले और अगले 5 वर्ष तक 10 प्रतिशत धनराशि प्रतिवर्ष दिए जाने का प्रावधान किया गया है।